ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

हरदा : कलेक्टर ने पाहनपाट में पेयजल योजना के ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के दिए निर्देश

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को कि खिरकिया विकासखंड के ग्राम पाहनपाट का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया गांव के 50 प्रतिशत घरों में जल जीवन मिशन के तहत संचालित नल जल योजना का पानी नहीं पहुंच रहा है। उपस्थित सरपंच ने भी पेयजल योजना की गुणवत्ता की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पेयजल योजना संबंधी कार्यों की विस्तृत जांच कर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने तथा राशि वसूलने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। एक ग्रामीण यशवंत राजपूत ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया उसका बेटा 5 साल का हो गया है लेकिन जन्म प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना, जिस पर उन्होंने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी को आज ही जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्रामीण रेवाराम ने अपनी पैतृक संपत्ति में नामांतरण कराने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पटवारी को नामांतरण कराने के निर्देश दिए।

- Install Android App -

पाहनपाट के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली के खंभे टेढ़े होने के कारण लाइन झुक गई है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खम्बे सीधे कराएं और लाइन को दुरुस्त करें। कलेक्टर श्री गर्ग को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के गवली चौक के शासकीय कुए पर अतिक्रमण है, जिस पर उन्होंने पटवारी को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। स्थानीय ग्रामीणों ने मछली पालन के लिए तालाब की व्यवस्था की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने पंचायत सचिव व मछली पालन विभाग के सहायक संचालक को निर्देश दिए कि गांव में सामुदायिक तालाब का गहरीकरण कराएं और मछली पालन के लिए मछुआरों को पट्टे पर तालाब दें।