हरदा। हरदा की उभरती हुई युवा कलाकार सुश्री वैष्णवी लाहोरे को भी भजन सम्राट अनूप जलोटा गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । सुश्री वैष्णवी लाहोरे विगत छः वर्ष से मध्यप्रदेश की लोक संस्कृति को सहेजने में का प्रयास कर रही है ।आप युवा कलाकार होते हुए भी लोक संस्कृति से अत्यधिक रुचि है जहा आज के युवा कलाकार पश्चात संगीत को अत्यधिक पसंद करते हैं वही आप लोक संस्कृति को पसंद करती हैं ।
आपने नही केवल लोक संस्कृति को पसंद करती हैं बल्कि आप इसे संरक्षित करने केलिए अपने गुरु जी आदरणीय श्री सुमित शर्मा एवं मिशा शर्मा जी से संगीत की बारीकियां सीख रही हैं और कई प्रतिष्ठित मंचो पर आपको अपने गुरु जी के साथ सफल प्रस्तुति भी दी और अब आप कामयाबी का एक और सीढ़ी चढ़ते का अवसर प्राप्त हुआ । आज ही में आप ने भजन सम्राट अनूप जलोटा जी को जन्म की बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।