हरदा की राजनीति आरोप प्रत्यारोप का दौर : मंजीतसिंह बघेल बोण्डगांव की सोशल मीडिया पोस्ट उनकी व्यक्तिगत राय है, राजपूत समाज को उससे जोड़ना गलत: राजपूत समाज हरदा
व्यक्तिगत राय कभी समाज की राय नहीं
हरदा – कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में 2023 विधानसभा चुनाव में हरदा विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा की गई है, तहसील राजपूत परिषद हरदा अध्यक्ष वीरसिंह राजपूत, तहसील राजपूत परिषद सिराली अध्यक्ष राधेश्याम सूरमा, तहसील राजपूत परिषद खिरकिया अध्यक्ष संग्रामसिंह राजपूत द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी से जुड़े मंजीतसिंह बघेल निवासी बोण्डगांव द्वारा उनकी फेसबुक आई.डी. से कांग्रेस पार्टी पर गलत व्यक्ति को टिकिट देने व राजपूत समाज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था, सभी अध्यक्षों ने कहा कि उक्त फेसबुक पोस्ट मंजीतसिंह की व्यक्तिगत सोच है, समाज का उस पोस्ट से कोई लेना-देना नहीं है, राजपूत समाज का राजनीतिक पार्टियों से कोई लेना-देना नहीं है, राजपूत समाज में समाज के फैसलें सामुहिक होते हैं।
राजपूत समाज को कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में राजपूत समाज की जनसंख्या को देखते हुए अच्छे एवं सम्माननीय टिकिट दी है। समाज हित की बात करने वाली पार्टी के साथ राजपूत समाज जायेगा। हरदा जिले से लगी हुई मानधाता विधानसभा में राजपूत के युवा ठा0 उत्तमपालसिंह को कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकिट देकर विधानसभा प्रत्याशी बनाया गया है, इसलिए यह कहना कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राजपूत समाज का अपमान किया गया, यह सरासर गलत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष लखनसिंह मौर्य, पूर्व जि.पं. अध्यक्ष शेरसिंह तोमर, पूर्व ज.प. सदस्य व मंडी अध्यक्ष प्रत्याशी रामदास मायला, पूर्व पार्षद विजयसिंह सूरमा, ज.पं. खिरकिया अध्यक्ष श्रीमती रानू दशरथ पटेल द्वारा संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे मध्य प्रदेश व हरदा में राजपूत समाज का सम्मान रखा है, पूर्व में म.प्र. में राजपूत समाज के मुख्यमंत्री व मंत्री पद कांग्रेस पार्टी ने दिये हैं। हरदा में भी जिला सहकारिता, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर परिषद व विधानसभा प्रत्याशी तक बनाया है, वहीं संगठन में जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन.एस.यु.आई. व मोर्चा संगठनों में अध्यक्ष व पदाधिकारी बनाकर राजपूत समाज का हर समय ध्यान रखते हुए सम्मान किया है। कांग्रेस पार्टी सभी समाज, धर्म, जाति का बराबर सम्मान करती रही है, व्यक्ति की जीतने की योग्यता व समीकरण को देखकर पार्टी द्वारा हरदा विधानसभा में टिकिट देने का निर्णय लिया गया। पार्टी का निर्णय का सम्मान कांग्रेस पार्टी में मौजूद सभी राजपूत व अन्य समाज के लोग भी कर रहे हैं। म.प्र. में कांगे्रेस पार्टी के निर्णय लेते हुए जो पूरे म.प्र. में इतनी अधिक संख्या में राजपूत समाज को टिकिट दिये गये हैं, उसके लिए म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान0 कमलनाथ जी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं।