हरदा : किसान कांग्रेस कमल पटेल को खुले मंच पर बहस करने की चुनौती देती है अगर भाजपा सरकार और कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्षेत्र मे विकास किया होता तो इनको गांव गांव बूथ मजबूत करने की आवश्यकता नहीं पडती इन्होने 30 साल से क्षेत्र की जनता से झूठ बोला है। किसानों को गरीबों को लुटा है कृषि मंत्री कमल पटेल ने पहले भी कहा था की राहुल गांधी ने दस दिन मे किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है मे राहुल गांधी और कमलनाथ की धारा 420 मे एफ आई आर कराऊंगा तो अभी तक एफ आई आर क्यों नहीं कराई क्योंकि कमल पटेल और शिवराज सिंह खुद विधानसभा मे स्वीकार किया था की कमलनाथ जी ने 26 लाख 95 हजार किसानों का 11600 करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई ने कहा की कर्ज माफ़ी मे शिवराज सिंह और कमल पटेल दोनों के परिवार का भी कर्ज माफ हुआ था अब इनकी नीद उड़ गई है। जनता आने वाले चुनाव मे इनको घर भेज देगी इसलिए ताबड़तोड़ भूमि पूजन कर रहे है । और वो भी सारे रोड़ मंडी निधी से बनाने की बात कर रहे है इनके हजारों भूमि पूजन आज भी केवल घोषणा बन कर रह गए।
श्री विश्नोई ने कहा की ये य बिछोला से उवां के बिच का नदी का पुल मंडी निधी से बनवाने की कोरी घोषणा कर रहे है। इन्होने 15 साल पहले भी एन वी डी ए के अधिकारियो के साथ बिछोला नदी पर जा कर बहुत नौटंकी की थी की एनवीडीए से मे पुल बनवा दूंगा कायदे से कांग्रेस को इनकी एफ आई आर करना चाहिए इन्होने 2008 मे कचबेड़ी मे अजनाल नदी पर भी दीनदयाल उद्धवन सिचाई योजना का भूमि पूजन किया था ऐसे अनेक उदाहरण है ।
हमारे पास अब इनकी जमीन खिसक रही है तो नई नई घोषणा कर रहे है ये इनके ही जिले मे लोगो को कह रहे है की ये काला पानी की सजा काट रहे थे । मैंने रोड़ का काम लगवाया तो कांग्रेस आपसे सावल पूछती है आप 30 साल से कहा गए थे । अब जनता आपको कभी नहीं स्वीकार करेंगी आपकी भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है आपके संरक्षण मे किसानों से मजदूरों से खुली लूट हुई है अवैध उत खनन चल रहा है नर्मदा जी को छलनी किया जा रहा है ये आपका ठोंग जनता समझ चुकी है।