हरदा।हरदा 15 मई बुधवार को मनाई जाएगी केवट जयंती।कहार समाज समिति के मीडिया प्रभारी सुनील केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 15 मई को प्रभु श्री राम के सखा केवट जी महाराज की जयंती हरदा कहार समाज धर्मशाला में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाएगी।एवम चल समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा।
ब्रेकिंग