ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

हरदा के वेदिक प्ले स्कूल में प्राचार्य ने छात्र को बेरहमी से पीटा, परिजनो का आरोप थाने में हुई शिकायत

मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के बीचों बीच स्थित एक निजी स्कूल में एक छात्र के साथ स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र ने अपने परिजनों के साथ शुक्रवार देर रात सिटी कोतवाली पहुंचकर पिटाई करने वाले प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराने के बाद शिकायत पर जांच शुरू की है।

नेहरू स्टेडियम के पास महाराणा प्रताप चौक पर स्थित वैदिक प्ले स्कूल में कक्षा आठवीं के मासूम बच्चे के साथ प्रिंसिपल द्वारा डंडे से बेरहमी से पीटा गया। मासूम छात्र प्ले स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है।

- Install Android App -

शुक्रवार की घटना बताई जा रही है। आरोप है कि स्कूल के कुछ बच्चे क्लास में हंस रहे थे। इस दौरान गुस्से में आकर स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप मालवीय ने दो छात्रों की हाथ में रखी लकड़ी से जमकर पिटाई लगा दी। पीड़ित छात्र के पिता दिनेश वर्मा ने बताया कि वे किसी शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे।

रात को घर लौटे तो बेटे ने उन्हें स्कूल में प्रिंसिपल के द्वारा बेरहमी से पिटाई करने की बात बताई। जब उन्होंने उसके कपड़े हटाए तो उसके दोनों कंधों पर लकड़ी से पिटाई करने के निशान दिखाई दिए। तब उन्होंने थाने आकर उसकी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चें को टीचर के द्वारा इस तरह से मारपीट नहीं करनी चाहिए। जब इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप मालवीय से बात की तो उन्होंने कहा कि मैने छात्र की पिटाई नही की है।बल्कि दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर दो तीन दिन झगड़ा हो गया था। उन्हें उस समय भी समझाइश दी गई थी वही कल भी लड़ाई नही करने को लेकर समझाया गया था। उन्होंने कहा कि मुझे शिकायत के बारे में जानकारी नही है। मैं छात्र के पालक से बात करता हूं।

@साभार दैनिक भास्कर