ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

हरदा : कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला अस्पताल में 11 अप्रैल को होगी मॉकड्रिल |

हरदा | वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरणों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी रखना महत्वपूर्ण है। इसी तारतम्य में शासन द्वारा अप्रैल माह में पेन इंडिया मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में आवश्यक तैयारी के साथ 11 अप्रैल 2023 को चिन्हित कोविड डेडिकेटेड स्वास्थ्य संस्थाओ सहित मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गये है।
आयुक्त स्वास्थ्य  डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड-19 के प्रबंधन लिए स्वास्थ्य सुविधाओ की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच पी सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 अप्रैल को मॉकड्रिल के दौरान जिलों को आवश्यक मापदंडो पर ध्यान केंद्रित करने हेतु कहा गया है। इसमें अस्पतालो में बिस्तर क्षमता, आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आईसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर सहित बेड की नियत संख्या की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन जिसमें डॉक्टर,  नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष डॉक्टर, आशा सहित अन्य फ्रंटलाईन कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता मानव संसाधन क्षमता में कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता , गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए वेंटीलेटर प्रबंधन प्रोटोकाल, पीएसए संयंत्रो के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि और रेफरल सेवाओ में एडवांन्स और बेसिक लाईफ सर्पाेट एंबुलेंस की उपलब्धता, अन्य एंबुलेंस की उपलब्धता एवं एंबुलेंस कॉल सेंटर की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। मॉकड्रिल में दिये गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओ में संबंधित जिला कलेक्टर, जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में मॉकड्रिल की जायेगी।