ब्रेकिंग
मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल... हरदा : टिमरनी जनपद पंचायत क्षेत्र के एक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाया, इलाज के दौरान मौत, प्रताड़ित करन...

हरदा गोली कांड का आरोपी इंदौर रेफर, पैर में फंसी गोली, पुलिसकर्मी की निगरानी में इंदौर रवाना , पिस्टल नहीं हुई बरामद ! आरोपी के नशे के होंगे 2 टेस्ट

हरदा हरदा एसपी ने प्रेस को बताया कि दोपहर 1 बजे यह घटना घटी है। गोली चलने के के बाद दोनों युवकों ने 100 डायल को फोन किया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।  वहां से गोली का कव्हर (शेल) बरामद किया।

एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। एक तरफा प्रेम के चलते आरोपी सुमित अभिषेक गुर्जर को धमकाने गया था। अपनी जान बचाने के लिए तीनों तवा कॉलोनी में अर्पित गौर के यहां जा छिपे थे,जिसकी जानकारी आरोपी को लग गई। घटनास्थल पर आरोपी ने एक युवती का नाम लेकर उससे नहीं मिलने की चेतावनी दी। विवाद बढ़ने पर उसने पहला फायर किया,जो पिस्टल से पीछे के तरफ गिर गया। बाद में उसने पिस्टल दोबारा लोड करने का प्रयास किया,जिसमें खुद उसके पैर में गोली लगी,इसके बाद वह भाग  गया। एसपी ने बताया कि दोनों एक कारतूस मौके से मिला,दूसरे सुमित के पैर में फंसा है,जो डॉक्टर निकालकर देंगे।
पुलिस ने बताया कि घटना  मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिससे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वह नशे में था या नहीं इसके लिए दो टेस्ट होंगे। नार्को मेडिकल से यह पता चलेगा कि उसने 24 घंटे में ऐसा क्या खाया था,जिससे वह इतना आवेश में था,कि पिस्टल लेकर मारने जा पहुंचा। दूसरा ब्लड की जांच से एल्कोहल का पता चलेगा। आरोपी के वापस लौटने पर पूछताछ में और खुलासे होंगे। वीडियो में दिख रही अवैध पिस्टल को लेकर 25 आर्म्स एक्ट की भी चर्चा हो रही है। घटना के बाद आरोपी सुमित भागकर कहाँ गया, किससे मिला, पिस्टल कहाँ रखी, फिर वो थाने कायसे पहुंच आदि कई सवाल के जवाब जांच में आएंगे।

 

क्या कहना सिविल सर्जन का
सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि पिंडली की मांसपेशी में गोली फांसी है। हमने उसे पुलिसकर्मियों के साथ  इंदौर रेफर किया है।

इनका कहना है-
आरोपी के पैर  में गोली फंसी हुई है। डॉक्टरों ने उसे इंदौर रैफर किया है। सुरक्षा की दृष्टि पुलिसकर्मी साथ गए है।

अभिनव चौकसे एसपी हरदा

- Install Android App -

खबर यह भी देखे