ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हरदा छीपाबड़ : जीतू पंडित की हत्या करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग सर्व ब्राह्मण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हरदा – जिले के छीपावड़ स्थित एक वर्कशॉप में विगत 10 जून को ब्राह्मण समाज के सदस्य युवा व्यवसायी रामकृष्ण व्यास उर्फ़ जित्तू पंडित की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।ब्राह्मण समाज के व्यक्ति की निर्मम हत्या से क्षेत्रवासियों सहित समाज में आक्रोश है।

- Install Android App -

बुधवार को सर्व ब्राह्मण समाज संगठन ने एसपी संजीव कंचन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया है कि 11 जून को छीपावड़ में संगठन द्वारा धरना,प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी,लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया है जिससे समाज में आक्रोश है।ज्ञापन में बताया गया है कि रविवार तक आरोपी गिरफ्तार नही होंगे तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।वहीं यह मांग भी की गई कि पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मकान को नष्ट किया जाए।ज्ञापन में पीड़ित परिवार को 5 लाख मुआवजा राशि दिलाने की मांग भी की गई है।युवक की नर्मम हत्या की जिला राजपूत परिषद ने घोर निन्दा की है वहीं सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा की जा रही मांग का समर्थन भी किया है।

ज्ञापन सौंपते समय सर्व ब्राह्मण समाज के संरक्षक चंद्रकांत शुक्ला,अध्यक्ष राजेश पाराशर,कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित ओमप्रकाश पुरोहित,महामंत्री सुनील तिवारी,उपाध्यक्ष रोहित तिवारी,लोकेश शर्मा,कोषाध्यक्ष गजानंद डाले,गोपाल शुक्ला,सुधीर शुक्ला,नवीन पांडे,गोविंद व्यास,संजय पांडे,दीपक शुक्ला,संदीप डाले,युवा इकाई संरक्षक सुधीर शर्मा,युवा अध्यक्ष सौरभ तिवारी,परशुराम सेना अध्यक्ष सौरभ शर्मा,रजत त्यागी,शुभम शर्मा,खिरकिया से ब्लॉक अध्यक्ष राकेश पाराशर,बृजेश राजवैद्य,मोहित सिटोके,गोपाल उपाध्याय,मुरलीधर जोशी,कमलेश शर्मा,विनोद व्यास,संतोष जोशी,अभिषेक शर्मा,आनंद टैगोर,अभिषेक तिवारी चारूवा,हंडिया से सिद्धांत तिवारी सहित टिमरनी,सिराली,रहटगांव से भी समाजजन उपस्थित थे।