ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

हरदा : जिला युवक कांग्रेस द्वारा किया मातृशक्ति शक्ति का सम्मान

मकड़ाई समाचार हरदा। भारत कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी के अवशर पर जिला युवक कांग्रेस द्वारा आज स्थानीय मानसरोवर होटल हरदा में आयोजित “मॉ तुझे सलाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सेवा, समर्पण, सहास एवं उत्तम सामाजिक कार्यो के लिए मातृशक्ति का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में हरदा पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, डॉ सेलजा महाजन, डॉ अकांशा बघेल, श्रीमति उषा गोयल, श्रीमति प्रति दुबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जयसवाल, उपाध्यक्ष अनुग्रह प्रताप तौमर, मुख्य अतिथी के रूप मे मौजूद थे।

- Install Android App -

उक्त कार्यक्रम में कोरोना काल में जिन महिला फ्रंट लाइन वारियर्स जैसे महिला नर्स, डॉक्टर, महिला पुलिसकर्मी, समाज सेविका, आगंवाडी आशा कार्यकर्ता  महिलाएं जिनके द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में अभूतपूर्व योगदान दिया गया था। उन महिलाओं को युवक कांग्रेस द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन योगेश चौहान द्वारा एवं आभार व्यक्त अजय सिंह राजपूत एवं अतुल टांक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमिला ठाकुर, सुष्मिता राजपूत, ज्योति तिवारी, पूजा काजवे, सलोनी सेन, अशोक पटेल, विशाल सुरमा, उत्तम तेनगुरिया, योगानंद राजपूत, सुरेन्द्र विश्नोई, प्रशांत आंजने, राजेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश यादव, प्रियेश चौहान, आयुष दुबे, भूपेश विश्नोई, अभिषेक जाणी, मोहम्मद सुलेमान, विनय मालवीय, संजय पांडेय सहित अन्य युवक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।