ब्रेकिंग
देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा।

हरदा : जिला युवक कांग्रेस द्वारा किया मातृशक्ति शक्ति का सम्मान

मकड़ाई समाचार हरदा। भारत कि प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी के अवशर पर जिला युवक कांग्रेस द्वारा आज स्थानीय मानसरोवर होटल हरदा में आयोजित “मॉ तुझे सलाम” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत सेवा, समर्पण, सहास एवं उत्तम सामाजिक कार्यो के लिए मातृशक्ति का सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम में हरदा पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, डॉ सेलजा महाजन, डॉ अकांशा बघेल, श्रीमति उषा गोयल, श्रीमति प्रति दुबे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जयसवाल, उपाध्यक्ष अनुग्रह प्रताप तौमर, मुख्य अतिथी के रूप मे मौजूद थे।

- Install Android App -

उक्त कार्यक्रम में कोरोना काल में जिन महिला फ्रंट लाइन वारियर्स जैसे महिला नर्स, डॉक्टर, महिला पुलिसकर्मी, समाज सेविका, आगंवाडी आशा कार्यकर्ता  महिलाएं जिनके द्वारा कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने में अभूतपूर्व योगदान दिया गया था। उन महिलाओं को युवक कांग्रेस द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन योगेश चौहान द्वारा एवं आभार व्यक्त अजय सिंह राजपूत एवं अतुल टांक द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमिला ठाकुर, सुष्मिता राजपूत, ज्योति तिवारी, पूजा काजवे, सलोनी सेन, अशोक पटेल, विशाल सुरमा, उत्तम तेनगुरिया, योगानंद राजपूत, सुरेन्द्र विश्नोई, प्रशांत आंजने, राजेन्द्र सिंह चौहान, मुकेश यादव, प्रियेश चौहान, आयुष दुबे, भूपेश विश्नोई, अभिषेक जाणी, मोहम्मद सुलेमान, विनय मालवीय, संजय पांडेय सहित अन्य युवक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।