मकड़ाई समाचार हरदा विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी श्री धर्मेंद्र चौकसे ने बताया कि विकासखंड में कुल 16 पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में सरपंच पद के लिए केवल एक ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होने से निर्विरोध निर्वाचन की परिस्थिति बनी है, उनमें ग्राम पंचायत सामरधा, रहटाखुर्द, बूंदड़ा, जिजगांव खुर्द, धुरगाडा, विछोलामाल , रेलवा , भादूगांव, कोलीपुरा, नांदरा, खेड़ीनीमा, झाड़पानवीन, केलनपुर, सुरजना, जामली दमामी, तथा नीलगढ़ दमामी शामिल हैं।