मकड़ाई समाचार हरदा।रक्तदान एक महादान है,इसी के तारतम्य में मंगलवार को हरदा जिले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जय महाराणा रक्तदान समूह भारत,हरदा के तत्वावधान में हरदा जिले के ग्राम कांकरिया में श्री राम मंदिर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक समूह के रक्तमित्र संचालक परमानन्द बघेल व समूह के सदस्यों के प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि आप भी रक्तदान करके किसी की रग रग में दौड़ सकते हैं और पीड़ित व्यक्ति की जान बचाकर उसके परिवार में खुशियों की लहर दौड़ा सकते हैं।
शिविर के संचालक परमानन्द बघेल द्वारा बताया कि इस शिविर में रक्तवीर अनुराग बघेल प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बारंगा,दिलीप बघेल,दिनेश बघेल, बोंडग़ांव,,विजय शर्मा,आदेश शर्मा, दुगेश बघेल,प्रेमनारायण विश्वकर्मा ललित बघेल,अजय बघेल,शुभम जायसवाल,नितिन अंजने,लोकेश विश्नोई,दीपक बघेल व रूपेश दुबे द्वारा 19 रक्त मित्रों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सोहन विश्नोई,भूषण बघेल, राज बघेल,जगदीश बघेल ने शिविर में सहयोग किया। उक्त रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय हरदा ब्लड बैंक के डॉ.मोहम्मद अली,मुक्ता जैन,पीयूष धनगर,सीमा नागले,कामाक्षी डोडे, पवन धनगर,अश्विन दुधे मेडिकल स्टॉप के सहयोग से सम्पन्न हुआ। मौके पर 19 रक्त वीरों द्वारा 19 यूनिट रक्तदान किया गया और सभी 19 रक्तवीरों को मौके पर रक्तवीर प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।