मकड़ाई समाचार हरदा।रविवार को तहसीलदार संघ के प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार हरदा जिले में सर्वसम्मति से तहसीलदार संघ की कार्यकारिणी का गठन हुआ।कार्यकारणी में सर्वसम्मति से तहसीलदार खिरकिया राजेन्द्र पँवार को संघ का संरक्षक,तहसीलदार हरदा धर्मेन्द्र चौकसे को जिलाध्यक्ष,तहसीलदार टिमरनी ऋतु भार्गव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,नायब तहसीलदार हरदा कुलदीप सिंह ठाकुर को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, तहसीलदार सिराली भरत मांडले को जिला सचिव,तहसीलदार रहटगांव महेंद्र चौहान को कोषाध्यक्ष, तहसीलदार हंडिया शिवदत्त कटारे को प्रवक्ता एवं नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे को सहसचिव एवं साथ ही सभी शेष नायब तहसीलदारो को कार्यकारणी का सदस्य मनोनीत किया गया।
ब्रेकिंग