हरदा / टिमरनी : जिले की बार्डर में बसे गांव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सरपंच सचिव ने बनाई सीसी सड़क, हाथो की उंगलियों से निकल रही गिट्टी !
कलेक्टर साहब ये गांव आपका इंतजार कर रहा –
टिमरनी : जिले की बार्डर का अंतिम गांव मालेगांव जो की टिमरनी विकास खंड अंतर्गत आता है। गांव की तस्वीर और विकास कार्य की जमीनी हकीकत देखने एक बार इस गांव में जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग और जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया को जरूर जाना चाहिए। शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए लाखो रुपए विभिन्न मदो के माध्यम से दिए जाते है। ताकि गांव का विकास हो ताकि आमजन को सुख सुविधा मिल सके लेकिन दुर्भाग्य कहे की निजी स्वार्थ में जन प्रतिनिधि बने गांव के सरपंच कुर्सी और पैसा मिलते है। अपने आप को भगवान समझने लगते है। ये लोग शासकीय राशि का कितना सदुपयोग और कितना दुरुपयोग करते है। इसका जीता जागता उदाहरण आपको मालेगांव ग्राम पंचायत में देखने को मिल जाएगा। यहां पर सरपंच सचिव अपनी मन मर्जी से अमानत में खयानात का कार्य कर रहे है। जिसकी जानकारी इंजीनियर को भी नही। अगर वास्तव में जिम्मेदार अधिकारियों ने ईमानदारी से इस ग्राम पंचायत के पूर्व के निर्माण कार्यों की जांच की तो लगभग इस ग्राम पंचायत से 20 लाख की रिकवरी निकल सकती है।
देखे विडियो –
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) December 15, 2023
मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ माह पूर्व ही चुनाव के समय ग्राम पंचायत मालेगांव में कोरकू ढाना में सीसी सड़क का निर्माण किया गया। लगभग आठ लाख लागत से बनने वाली इस सीमेंट कांक्रीट सड़क में निर्माण के कुछ दिन बाद ही धूल उड़ने लगी। लोग सड़क को देखकर हैरान परेशान हो गए। इतना भ्रष्टचार कर गुणवत्ता युक्त बनाई गई सड़क के ठेकेदार निर्माण एजेंसी सरपंच सचिव को तो जिला प्रशासन ने उनके इस कार्य के लिय पुरुस्कृत करना चाहिए। ताकि यह भी एक विश्व रिकार्ड बन सके।
की हरदा जिले में भी ऐसे भ्रष्ट सरपंच सचिव है। जो मनमर्जी से जनपद के अधिकारियों की साठ गांठ से खुलेआम दिन के उजियारे में घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे है। इस सड़क के निर्माण के पद्रह दिन बाद ही। सड़क से हाथो की उंगलियों से गिट्टी निकलने लगी। धूल उड़ रही है। इतना ही नहीं सड़क पर सीमेंट का कोई अता पता नहीं यह सीसी रोड से वर्तमान में धूल उड़ रही है। इसलिए हमने ऊपर शीर्षक दिया हैं की एक बार जिला कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को एक बार यह सड़क और ये गांव जरूर जाना चाहिए। ताकि जिले के ये मुख्य जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपनी आंखों से देखे की उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी कितने ईमानदारी से काम कर अपने कर्तव्यों का पालन करते है। मालूम हो की विधानसभा चुनाव के दौरान विधानसभा प्रत्याशी जो वर्तमान में विधायक बन गए अभिजीत शाह उन्होंने भी जनसंपर्क के दौरान इस सड़क से अपने हाथो से गिट्टी निकालकर भ्रष्टाचार उजागर कर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया था।
लेकिन दुर्भाग्य कहे की किसी ने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया।
इनका कहना है –
सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया हुआ है। में अभी नवंबर माह में आया हु। मेरे पहले जो इंजिनियर थे उनके कार्यकाल में सड़क बनी है। मेने सरपंच सचिव को मौखिक निर्देश दिए थे की पूरी सड़क को सुधारा जाए।
श्री जाधव इंजिनियर, जनपद पंचायत टिमरनी.