ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

हरदा : दोस्ती बनी मिशाल, बचपन का प्यार रखना सँभालकर, – 20 वर्षों से दीपावली मिलन की परंपरा को निभा रहे हैं हरदा स्कूल ग्रुप के सदस्य

मकड़ाई समाचार हरदा :- आज के भौतिकवादी युग में जब समय के अभाव की दुहाई देकर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मिलने के लिए तरसता है ,और व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से शुभकामना संदेश प्रेषित कर अपने संबंधों की इतिश्री कर लेते हैं वहीं हरदा में हरदा स्कूल ग्रुप के नाम से एक ग्रुप बना हुआ है जिसमें 20 से भी सदस्य प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन मिलकर अपनी दोस्ती के पलो का आनंद लेते हैं।
इस ग्रुप के संयोजक एडवोकेट शिव विलास सराफ ने बताया कि हमारा यह ग्रुप में स्कूल जीवन के 25 से अधिक मित्र जुड़े हुए हैं और वे दीपावली के अगले दिन यानी अन्नकूट के दिन मिलकर एक स्थान पर भ्रमण करने चले जाते हैं और पूरे दिन साथ रहकर अपने वर्ष भर की बातों को और पुरानी खट्टी मीठी यादों को एक दूसरे से साझा करते हैं ।ग्रुप के सदस्य रोहित तिवारी ने बताया कि इस अनोखे ग्रुप के सदस्य अभी तक हरदा के आसपास के विभिन्न स्थानों जैसे नेमावर,जोगा, जयंती माता, चंडी देवी,धुनि वाले दादाजी खंडवा,सलकनपुर ,हनुमंतिया टापू ,राजाबरारी , तिलक सिंदूर , तवाडेम जैसे अनेक दर्शनीय स्थलों पर अपना मिलन समारोह आयोजित कर चुका है। इस वर्ष सभी मित्र भोजपुर के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचे और वहां पर इस आयोजन का आनंद लिया। इस ग्रुप की खासियत यह है कि इस में जुड़े हुए सभी सदस्य बचपन के साथी हैं और आज 42 की उम्र पार कर चुके हैं ।

- Install Android App -

ग्रुप के सदस्य सत्यम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रुप के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।इस ग्रुप के सदस्य वर्तमान में वकालत, पत्रकारिता, महाविद्यालय संचालन,गजटेड ऑफिसर ,सफल व्यापारी,कृषक, शासकीय शिक्षक जैसे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है । इतने व्यस्त होने के बाद भी यह सभी सदस्य अपने दोस्तों से मिलने के लिए एक दिन अवश्य निकालते हैं और जीवन के इस पहलू का भी भरपूर आनंद लेते हैं ।इन सभी सदस्यों ने वर्ष का यह एक दिन दोस्तों के नाम कर रखा है, और इस परंपरा को विगत 20 वर्षों से बना रखा है

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आलोक जैन ने बताया कि इस एक दिन का हम पूरे वर्ष भर इंतजार करते हैं और इस दिन जी भर कर मस्ती कर एक नई ऊर्जा प्राप्त करते हैं। कहा भी जाता है कि यदि आप 15 -20 दोस्तों के साथ 1 दिन भी व्यतीत करते हैं तो अपनी उम्र के 10 वर्ष कम कर लेते हैं और यह हम सब प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं। हमारा यह ग्रुप सभी के लिए एक प्रेरणा है कि जीवन मे दोस्ती का बहुत महत्व है,और यही एक रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते है।अतः दोस्ती के महत्व को समझना चाहिए और अपने दोस्तों से मिलने का अवसर जरूर निकलना चाहिए।