ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

हरदा : दोस्ती बनी मिशाल, बचपन का प्यार रखना सँभालकर, – 20 वर्षों से दीपावली मिलन की परंपरा को निभा रहे हैं हरदा स्कूल ग्रुप के सदस्य

मकड़ाई समाचार हरदा :- आज के भौतिकवादी युग में जब समय के अभाव की दुहाई देकर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से मिलने के लिए तरसता है ,और व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से शुभकामना संदेश प्रेषित कर अपने संबंधों की इतिश्री कर लेते हैं वहीं हरदा में हरदा स्कूल ग्रुप के नाम से एक ग्रुप बना हुआ है जिसमें 20 से भी सदस्य प्रतिवर्ष एक निश्चित दिन मिलकर अपनी दोस्ती के पलो का आनंद लेते हैं।
इस ग्रुप के संयोजक एडवोकेट शिव विलास सराफ ने बताया कि हमारा यह ग्रुप में स्कूल जीवन के 25 से अधिक मित्र जुड़े हुए हैं और वे दीपावली के अगले दिन यानी अन्नकूट के दिन मिलकर एक स्थान पर भ्रमण करने चले जाते हैं और पूरे दिन साथ रहकर अपने वर्ष भर की बातों को और पुरानी खट्टी मीठी यादों को एक दूसरे से साझा करते हैं ।ग्रुप के सदस्य रोहित तिवारी ने बताया कि इस अनोखे ग्रुप के सदस्य अभी तक हरदा के आसपास के विभिन्न स्थानों जैसे नेमावर,जोगा, जयंती माता, चंडी देवी,धुनि वाले दादाजी खंडवा,सलकनपुर ,हनुमंतिया टापू ,राजाबरारी , तिलक सिंदूर , तवाडेम जैसे अनेक दर्शनीय स्थलों पर अपना मिलन समारोह आयोजित कर चुका है। इस वर्ष सभी मित्र भोजपुर के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचे और वहां पर इस आयोजन का आनंद लिया। इस ग्रुप की खासियत यह है कि इस में जुड़े हुए सभी सदस्य बचपन के साथी हैं और आज 42 की उम्र पार कर चुके हैं ।

- Install Android App -

ग्रुप के सदस्य सत्यम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रुप के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।इस ग्रुप के सदस्य वर्तमान में वकालत, पत्रकारिता, महाविद्यालय संचालन,गजटेड ऑफिसर ,सफल व्यापारी,कृषक, शासकीय शिक्षक जैसे सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है । इतने व्यस्त होने के बाद भी यह सभी सदस्य अपने दोस्तों से मिलने के लिए एक दिन अवश्य निकालते हैं और जीवन के इस पहलू का भी भरपूर आनंद लेते हैं ।इन सभी सदस्यों ने वर्ष का यह एक दिन दोस्तों के नाम कर रखा है, और इस परंपरा को विगत 20 वर्षों से बना रखा है

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य आलोक जैन ने बताया कि इस एक दिन का हम पूरे वर्ष भर इंतजार करते हैं और इस दिन जी भर कर मस्ती कर एक नई ऊर्जा प्राप्त करते हैं। कहा भी जाता है कि यदि आप 15 -20 दोस्तों के साथ 1 दिन भी व्यतीत करते हैं तो अपनी उम्र के 10 वर्ष कम कर लेते हैं और यह हम सब प्रत्यक्ष अनुभव करते हैं। हमारा यह ग्रुप सभी के लिए एक प्रेरणा है कि जीवन मे दोस्ती का बहुत महत्व है,और यही एक रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते है।अतः दोस्ती के महत्व को समझना चाहिए और अपने दोस्तों से मिलने का अवसर जरूर निकलना चाहिए।