ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

हरदा : निशुल्क अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 -27 मार्च को

मकड़ाई समाचार हरदा। अग्रवाल समाज का 25वां परिचय सम्मेलन 26 मार्च शनिवार से शुरू होगा। जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के लोग भी शामिल होकर अपने जीवनसाथी को चुनेंगे। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता अनूप अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार सुबह 11 बजे सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज भुसावल के अध्यक्ष गोकुल चंद्र अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि अग्रवाल समाज धामनोद के अध्यक्ष प्रमोद केड़िया के आतिथ्य में होगा।

- Install Android App -

उन्होंने बताया कि इस परिचय सम्मेलन के लिए मध्य प्रदेश के अलावा आसपास के कई राज्यों से हमें विवाह योग्य युव -युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए हैं। अब तक करीब 800 से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा आ चुके है। जिन्हें हमने सामान्य, मांगलिक व विशिष्ट श्रेणी के वर्गों में विभाजित कर युवक-युवतियों के सभी प्राप्त बायोडाटा को एक परिचय दर्शिका के माध्यम से संवारने का काम किया गया है।उन्होंने अग्रवाल समाज के सभी बंधुओं से इस परिचय सम्मेलन में सहभागिता करने का निवेदन किया है, कि विगत 25वर्षों से लगातार बिना कोई अंतराल किए समाज द्वारा या यह रचनात्मक कार्य किया जा रहा है।

परिचय सम्मेलन की इस व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाने के लिए विभिन्ना समितियों के माध्यम से अग्रवाल समाज हरदा के सम्मानित सदस्य विगत एक माह से अपना समय प्रदान कर रहे हैं। समाज के प्रचार प्रसार प्रमुख राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज हरदा द्वारा वर्ष 1996 से लगातर यह परिचय सम्मेलन किया गया है। जिसमें हजारों संबंध तय हुए है। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में करीब 5 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। समाज ने बाहर से आने वाले अतिथियों के ठहरने ओर भोजन आदि की व्यवस्था की है।