ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

हरदा न्यूज: रोड पर मिले मोबाईल् , नगदी राशि देकर ईमानदारी का परिचय दिया ।

हरदा। जनपद पंचायत के पास रोड के किनारे एक मोबाइल मिला जिसके कवर मे नगदी राशि थी, जन अभियान परिषद जनपद कार्यालय आ रहे बी.एस.डब्ल्यू के छात्र गणेश चौहान को मोबाईल मिला । जो की ऑफ था, जिसे चार्ज पर लगा कर ऑन किया गया। साथ ही मोबाइल की सूचना सोशल मीडिया पर प्रदान की गई। सथियों द्वारा पुलिस को मोबाईल देना तय किया गया। तभी उसी मोबाईल पर किसी दोस्त का कॉल आया जिससे सम्बन्धित व्यक्ति ने मोबाईल मालिक की जानकारी दी। कुछ समय के उपरांत स्वयं मोबाइल मालिक का कॉल आया जिसे कार्यालय बुलाया गया। जिसमें मोबाइल मालिक ने पेटन लॉक, अपनी ईमेल आई डी, मोबाईल मे फोटों दिखाई। जन अभियान परिषद विकास खंड सामन्यवक राकेश वर्मा , परामर्शदाता सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रहलाद नागावे , गणेश चौहान के प्रयास से मोबाइल मालिक नित्यम शुक्ला जो की छिपानेर रोड हरदा निवासी का पता लगा जो गाड़ी सुधाराने आये थे। को सूचना देकर हरदा जनपद कार्यालय मे बुलाकर मोबाईल की जानकारी लेकर मोबाइल दिया गया। इस सार्थक सामाजिक कार्य पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक संदीप गौहर द्वारा सभी को बधाई दी।