हरदा। जनपद पंचायत के पास रोड के किनारे एक मोबाइल मिला जिसके कवर मे नगदी राशि थी, जन अभियान परिषद जनपद कार्यालय आ रहे बी.एस.डब्ल्यू के छात्र गणेश चौहान को मोबाईल मिला । जो की ऑफ था, जिसे चार्ज पर लगा कर ऑन किया गया। साथ ही मोबाइल की सूचना सोशल मीडिया पर प्रदान की गई। सथियों द्वारा पुलिस को मोबाईल देना तय किया गया। तभी उसी मोबाईल पर किसी दोस्त का कॉल आया जिससे सम्बन्धित व्यक्ति ने मोबाईल मालिक की जानकारी दी। कुछ समय के उपरांत स्वयं मोबाइल मालिक का कॉल आया जिसे कार्यालय बुलाया गया। जिसमें मोबाइल मालिक ने पेटन लॉक, अपनी ईमेल आई डी, मोबाईल मे फोटों दिखाई। जन अभियान परिषद विकास खंड सामन्यवक राकेश वर्मा , परामर्शदाता सुरेन्द्र सिंह चौहान, प्रहलाद नागावे , गणेश चौहान के प्रयास से मोबाइल मालिक नित्यम शुक्ला जो की छिपानेर रोड हरदा निवासी का पता लगा जो गाड़ी सुधाराने आये थे। को सूचना देकर हरदा जनपद कार्यालय मे बुलाकर मोबाईल की जानकारी लेकर मोबाइल दिया गया। इस सार्थक सामाजिक कार्य पर जन अभियान परिषद जिला समन्वयक संदीप गौहर द्वारा सभी को बधाई दी।
ब्रेकिंग