नगर में निकली शोभायात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी एवं NSUI हरदा द्वारा शोभायात्रा में शामिल सभी स्वजातीय बंधुओं का जोरदार स्वागत किया।
हरदा : कांग्रेस नेता योगेश चौहान ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी एवं NSUI द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश पटेल ने भगवान विष्णु के छटवें अवतार भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सभी काँग्रेसजनों ने शोभायात्रा में शामिल सभी लोगों पर फुल बरसाए। डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ निकली इस शोभायात्रा में बच्चे, बूढ़े, युवा व महिलाएं प्रफुल्लित होकर नाचते गाते चल रहे थें। शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज की कई आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही नगर के मुख्य मार्ग से निकली । स्वागत के दौरान हेमंत टाले, गगन अग्रवाल, संजय दुबे, रूपेश पटेल, अजय पाटील, मुकेश कलवानीया, धर्मेन्द्र चौहान, राजू रीणवा, आयुष दुबे, कृष्णा विश्नोई, नकुल अग्रवाल, सोनू चौहान, अंशु विश्नोई सहित समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे।