ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

हरदा पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही की हो रही तारीफ, 40 लाख की ड्रग्स का कोन है मालिक , कोन है नशे का सौदागर

हरदा।  सोमवार रात को हरदा पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही से शहर की जनता में खुशी है। हरदा में युवा बीते लंबे समय से नशे के गर्त में जा रहे थे।  लाखो रुपए कीमत की ड्रग्स मिलने के बाद शहर की जनता ने हरदा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन और पुलिस टीम को सोशल मीडिया पर तो कई लोगो ने फोन लगाकर धन्यवाद कहा। लेकिन शहर की जनता को इंतजार है। की हरदा शहर में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाला कोन मुख्य सरगना है। कोन नशे का  सौदागर है। जो 40 लाख रूपये  कीमत की ड्रग्स हरदा में बिकवा रहा है। आखिर वो कोन है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ चल रही है।

राजस्थान से ड्रग्स लेकर आ रहे तीन युवकों को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार  रात को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपितों को इंदौर बैतूल नेशलन हाईवे के पास ग्राम अतरसमा के पास पास कैदी ढाबा k पास घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया है।

- Install Android App -

पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से करीब 40 लाख 80 हजार रुपये की 204 ग्राम एमडी पाउडर व 9 लाख रुपये मूल्य की कार को जब्त किया है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अब्दुल रईस खान ने बताया कि पुलिस को एमडी ड्रग्स की तस्करी की सूचना मिली थी। इसी आधार पर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तुषार धनगर, आरक्षक शैलेंद्र व वीरेंद्र को मुखबिर से ग्राम भुन्नास के रहने वाले शिवम (30 वर्ष) पिता महेश सिरोही, आनंद (27 वर्ष) पिता सुरेश सिरोही, अमन (24 वर्ष) पिता रामनिवासी जाट तीनों निवासी भुन्नास द्वारा राजस्थान से हरदा जिले में बेचने के लिए एमडी पाउडर लाने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस ने सोमवार रात को हंडिया और हरदा थाने के  पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकरग्राम अतरसमा के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

थाना प्रभारी खान ने बताया कि तीनों आरोपितों को बुधवार को आगर जिला ले जाया गया। जहां पर डिलेवरी देने आए स्थान सहित अन्य पहलूओं की जांच की गई। फिलहाल तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। दो हजार रुपये प्रतिग्राम एमडी का दाम है । टीआई खान ने बताया कि आरोपियों के द्वारा लाए गए एमडी पाउडर का मूल्य करीब दो हजार रुपये प्रतिग्राम है। इस मान से पकड़े गए 204 ग्राम एमडी पाउडर का मूल्य 40 लाख 80 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि जानकारी लगी है कि यह युवाओं के द्वारा गुटखे के पाउच में मिलाकर सेवन किया जाता  बताया कि तस्करी करने वाले मुख्य स्त्रोत तक पहुंचने के जांच में जुटी हुई है। हम आपको बता दे की हरदा के वरिष्ठ पत्रकार डी एस चौहान के द्वारा लगातार इस नशे के कारोबार को लेकर आवाज उठाई गई थी। इस बड़ी कार्यवाही के बाद उनके आरोप सही निकले। वास्तव में हरदा में नशे का कारोबार बहुत ही फेल चुका है।

इस टीम की रही महवपूर्ण भूमिका

संयुक्त पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक अनिल गुर्जर थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक सीताराम पटेल, सुरेश राज सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्र०आर० तुषार धनगर, भीमसिंह, आरक्षक शैलेन्द्र परमार, सजन ठाकुर, कमलेश परिहार, नितेश कुश्वाह, वीरेन्द्र राजपूत शामिल थे।