ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

हरदा ; प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ‘लाडली बहना उत्सव’ की तैयारियों की समीक्षा की गूगल मीट के माध्यम से हरदा व ग्वालियर के अधिकारी हुए शामिल


हरदा ;
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तथा हरदा एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट में गुरुवार सुबह गूगल मीट के माध्यम से अपने प्रभार के दोनों जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 10 जून को ‘‘लाडली बहना उत्सव’’ के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि 10 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बहनों के खाते में 1000 रूपये की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम का जिले की सभी ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में कचरा कलेक्शन वाहनों के माध्यम से एनाउंसमेंट कराकर और बड़े एलईडी टीवी के माध्यम से इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना आज से ही प्रसारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग 10 जून को आयोजित होने वाले लाड़ली बहना उत्सव में शामिल हो सकें।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ‘दीपोत्सव’ की तरह ‘लाड़ली बहना उत्सव’ को मनाया जाए। उन्होने कहा कि लाड़ली बहनें अपने घरों के बाहर रंगोली बनाएं और दीप प्रज्जवलित कर दीपोत्सव मनाएं। उन्होंने दोनों जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाड़ली बहना योजना का आवेदन करने वाली सभी पात्र महिलाओं के खाते में 10 जून को राशि जमा हो जाए, इसके लिए डीबीटी की प्रक्रिया आजकल मे पूरी कर ली जाए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में आज होने वाली ग्राम सभाओं में भी लाड़ली बहना उत्सव के बारे में ग्रामीणों को बताया जाए। ग्रामसभा में अधिक से अधिक महिलाएं शामिल हो यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने इस दौरान बताया कि हरदा जिले में लगभग सभी हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी।