हरदा : बस स्टैंड के पास वकील पर जानलेवा हमला, अधिवक्ता संघ ने कहा- आरोपी को नहीं किया गिरफ्तार तो होगा आंदोलन
मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार रात शहर के नया बस स्टैंड के पास एक वकील पर जानलेवा हमला किया गया। वकीलों ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अगर गिरफ्तार नहीं किया तो वकील आंदोलन करेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव और सचिव ऋषि पारे ने बताया कि बस स्टैंड पर एक गुंडे विनोद सिकलीगर ने अड़ीबाजी करते हुए वकील भवानी सिंह को पीटा और परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस ने चोटिल अधिवक्ता के परिवार को कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की हैं। संघ ने आरोपी के आपराधिक रिकार्ड की जांच करने और उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। संघ ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि इसी सप्ताह में ही एजीपी विपिन सोनकर, अधिवक्ता अलका सोनी सहित ये तीसरी वारदात है। उन्होंने कहा कि वकीलों के साथ हुई घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं की गई तो जिले के सभी अधिवक्ता आंदोलन करेंगे। अधिवक्ताओं को एसपी ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों सरकारी अधिवक्ता के साथ भी एक महिला ने कोर्ट परिसर में अभद्रता की थी। जिसको लेकर भी वकीलों ने सिटी कोतवाली टीआई को ज्ञापन दिया था।