मकड़ाई समाचार हरदा। बीती रात 11:30 बजे फुट मालगाड़ी के लोको पायलट श्री सीके हरसूले ने सूचना दी कि पंप इंजन के पास खंबा न 668 / 25 एक अज्ञात व्यक्ति ने लाइन पर सिर रखकर आत्महत्या कर ली है । अज्ञात व्यक्ति कि उम्र लगभग 50_55 वर्ष है मृतक का हुलिया रंग गेहूंआ कद 5 फीट 7 इंच इकहरा बदन चेहरा अंडाकार टी शर्ट पीले रंग की पेंट हल्का नीला रंग पहने हुए हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल लाया गया। युवक की पहचान नही हो पाई है।
ब्रेकिंग