हरदा : भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने हरदा जिला कार्यालय का उद्घाटन किया, महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई,
हरदा।गुरुवार को हरदा के वार्ड नंबर 34 विकास नगर में भीम आर्मी कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमे जिले के अलग-अलग गांव से भीम आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे।साथ ही महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई।कार्यालय का उद्घाटन भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश राहुल के द्वारा किया गया।जिसमें उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोकुल प्रसाद हरियाले,राहुल बारवाल,प्रभु दयाल कौशिक,महेंद्र काशिव,राहुल पवारे,पंकज गारगे,राम ओसले,रघुवीर डोयरे आदि भीम आर्मी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।