ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

हरदा : ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत आज से प्रारम्भ होगा युवाओं का पंजीयन


हरदा :
‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के तहत प्रदेश के 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदान कर लाभांवित किया जावेगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा श्री के.आर. उइके ने बताया कि योजना में जिले के उद्योगों को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के पोर्टल पर 7 जून से पंजीयन प्रारम्भ कर दिया गया है। पोर्टल के माध्यम से युवाओं के लिये रिक्तियों का सृजन किया जावेगा एवं 15 जून से पोर्टल पर युवाओं द्वारा पंजीयन कराये जाने एवं अपनी रूचि अनुसार उद्योग का चयन कर रिक्त पद के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी। उन्होने बताया कि योजना के तहत उद्योग भागीदार के पास पेन नंबर एवं जीएसटी नंबर होना अनिवार्य हैं।
महाप्रबन्धक श्री उइके ने बताया कि युवाओं को ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ में रोजगार प्राप्त करने के लिये न्यूनतम आईटीआई या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना एवं आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। योजना के माध्यम से उद्योगों में रोजगार पाने वाले युवा आवेदकों को ‘छात्र प्रशिक्षणार्थी’ कहा जावेगा। योजना में विभिन्न शैक्षणिक योग्यताधारी युवा प्रशिक्षणार्थी को 8 हजार से 10 हजार रूपये तक मानदेय के रूप में प्राप्त होगा। मानदेय की राशि में उद्योग भागीदार द्वारा कुल मानदेय का केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान अपने प्रतिष्ठान में संलग्न छात्र- प्रशिक्षणार्थी को देना होगा एवं शेष 75 प्रतिशत राशि का भुगतान मध्यप्रदेश शासन द्वारा छात्र-प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जावेगा। उन्होने जिले के उद्योगपतियों, वाहन शोरूम संचालक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया है कि पोर्टल पर अपनी जरूरत के अनुसार वेकेन्सी का डाटा अपलोड करें। इस योजना के माध्यम से अपने उद्योग एवं प्रतिष्ठान को और उन्नत करने के अवसर का लाभ उठावें। पोर्टल पर डाटा अपलोड करने मे यदि कोई समस्या हो तो मदद के लिए 9329192910, 9926534319 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।