ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

हरदा: मूंग पंजीयन आखिर कब तक मिलती रहेगी तारिख पर तारिख, कब सुधरेगी व्यवस्था, बोले कांग्रेसी ,जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

हरदा। आज जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई ने किसानों समर्थन मूल्य पर होने वाली मुंग के पंजीयन मे आ रही समस्याओ को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे को दिया किसान कांग्रेस की मांग है की शासन ने समर्थन मूल्य पर मुंग खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख 8 मई से 20 मई तय की गई थी लेकिन शासन और जिला प्रशासन की लापरवाही की वज़ह से किसानों की मुंग फ़सल को गिरदावरी मे दर्ज नहीं किया गया। जिसका खामियाजा किसान दर दर भटक रहा है किसान सोसायटी वालो के पास पंजीयन के लिए जाता है तो सोसायटी वाले कहते है आपकी फ़सल गिरदावरी पर दर्ज नहीं है पटवारी पास जाओ पहले गिरदावरी पर दर्ज कराओ पटवारी के पास जाता है तो पटवारी कृषि विभाग के पास जाने की बोलता है की वहाँ जाओ कृषि विभाग के पास जाता है तो कृषि विभाग सोसायटी वालो के पास जाने की बोलता है आठ दिन से किसान ऐसे ही चक्कर लगा रहा है किसान तृष्त है । और अधिकारी और कृषि मंत्री मस्त है किसान कांग्रेस ने आज मांग की है की व्यवस्था मे अति शीघ्र सुधार हो और पंजीयन की तारीख बढ़ाई जाए नहीं तो हजारों किसान पंजीयन से वंचित रह जायेंगे सरकार ने और कृषि मंत्री ने 1 जून से खरीदी शुरू करने की बात कही थी ऐसे मे खरीदी कैसे शुरू होंगी हमारी मांग है । तत्काल खरीदी भी शुरू की जाए ।
ज्ञापन सौपाते समय राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष केदार सिरोही ब्लाक अध्यक्ष गोविन्द व्यास जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा सेवदल ब्लाक अध्यक्ष उत्तम तेनगुरिया शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राघवेंद्र पारे किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अंकित भाटी किसान कांग्रेस जिला उपाध्याय बालकृष्ण यादव किसान कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश दुगाया कमल बटाने सोनतलाई ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र बिश्नोई मोहित जाट जीत जाट विजय मालवीय भूरेलाल राजपूत हुकम धनगर संजय पांडे सहित अन्य किसान उपस्थित थे।