ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

हरदा: यातायात पुलिस ने क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे बैठाने वाले ऑटो को चेक किया, चालानी कार्यवाही कर दी चेतावनी!

हरदा।  पुलिस अधीक्षक  अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस हरदा द्वारा स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगे वाहनों की लगातार की जा रही है । आज शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर स्कूल के ऑटो रिक्शा को चेक किया गया जिसमें बहुत अधिक संख्या में बच्चो को ठूस ठूस कर बैठाये गये थे । उक्त ऑटो चालक द्वारा वाहन की क्षमता से अधिक संख्या में बच्चों को बैठाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गई ।

- Install Android App -

https://x.com/Makdai24/status/1814671803996119557?t=BQnznrBlbA1fAxBt6NQNhg&s=08

एवं क्षमता से अधिक बच्चे न बैठाने की समझाईश दी गई । थाना प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा बताया गया की ऑटो रिक्शा में अत्यधिक संख्या में स्कूली बच्चों को बैठाये जाने की शिकायत मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई एवं इस प्रकार प्रतिदिन कार्यवाही की जावेगी , थाना प्रभारी द्वारा ऑटो चालकों से अपील की गई की सभी अपने वाहन संबंधी दस्तावेज पूर्ण करा कर रखे एवं अधिक संख्या में स्कूली बच्चों को न बैठाये । क्षमता से अधिक बच्चे बैठे पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करते हुये ऑटो को जप्त कर न्यायालय पेश किया जावेगा ।