ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

हरदा- रंगे हाथ पकड़ाए भ्रष्ट संविदाकर्मी का हरदा से सागर स्थानान्तरण ! विभाग को सज़ा से ज्यादा मानदेय की चिंता !

मुकेश पाण्डेय

भोपाल/हरदा मकड़ाई एक्सप्रेस

हैरान न होइए । भ्रष्टाचार में लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ाने वाले जिला प्रोग्राम अधिकारी केके राजोरिया पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें हरदा से उनके गृह जिले स्थानांतरित करके उपकृत कर रहा है।

गौरतलब है कि भ्रष्ट अधिकारी के कार्यकाल की जांच कराने हेतु विधायक शाह की लिखित शिकायत पर संज्ञान लेने के बजाय विभाग को उनके मानदेय की ज्यादा फिक्र है !

भोपाल  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी केके रावत द्वारा 15 सितंबर को जारी पत्र में उन्हें तत्काल प्रभाव से हरदा से सागर भेजने का जिक्र है।
सीएमएचओ को कहा गया गया है कि उनकी उपस्थिति को देखकर मानदेय भुगतान की कार्रवाई की जावे।

मालूम हो टिमरनी विधायक संजय शाह ने इनको हरदा से हटाकर इनके पूरे कार्यकाल की जांच हेतु टीम गठित करने की बात कही थी।

- Install Android App -

इधर स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े ने मकड़ाई को बताया कि आप विभाग का पत्र मुझे  भेजिए। मैं दिखवाता हूँ ।

क्या है आदेश पत्र

दिनांक 2022 // आदेश // मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा ने अपने पत्र क्रमांक 5823 हरदा दिनांक 13 . 09.2022 के द्वारा अवगत कराया है कि श्री कृष्णकांत राजौरिया , ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला हरदा के विरुद्ध विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन भोपाल द्वारा ट्रेप अपराध प्रकरण क्रमांक 0/2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 ( संशोधन -2018 ) दिनांक 13.09.2022 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

हरदा से भेजा सागर –
ट्रेप प्रकरण में आरोपी श्री कृष्णकांत राजौरिया ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला – हरदा की सूचना संज्ञान में आने पर श्री कृष्णकांत राजौरिया , को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला हरदा से क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सागर संभाग सागर के कार्यालय में संलग्न किया जाता है ।

इस पत्र की प्रतिलिपि सीएमएचओ को प्रेषित कर कहा गया –

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला हरदा की ओर निर्देशित किया जाता है कि श्री कृष्णकांत राजौरिया , ( NHM000294 ) संविदा जिला आई.ई.सी सलाहकार प्रभारी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर जिला – हरदा को तत्काल क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाऐं सागर संभाग सागर कार्यालय हेतु तत्काल कार्यमुक्त करें एवं संबंधित का उपस्थिति पत्रक प्राप्त कर मानदेय भुगतान की कार्यवाही करना सुनिश्चत करें

क्या कहना है स्वस्थ्य आयुक्त भोपाल का –

स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े ने मकड़ाई को बताया कि उक्त पत्र मुझे भिजवाईये । मैं मामले को दिखवाता हूँ ।