ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

हरदा रूंदलाय हत्याकांड: महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर की हत्या , हत्या का मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा, पुलिस ने पति को झूठा प्रकरण बनाकर जेल भेजा, एसपी को सोपा ज्ञापन

हरदा। 2 मई को ग्राम रूंदलाय में अखिलेश राठौर और अन्य साथियों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिसके वाद उसके पति शेरू ने अपनी खुद की पत्नी को देखने गया तो वह आपत्ति जनक हालत में मिली । अवैध संबंध में आदिवासी महिला सरोज काजले की उसके पति ने हत्या कर दी गई ऐसी पुलिस ने कार्यवाही कर उसे हत्या का आरोपी बना दिया। शुक्रवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भीम आर्मी जयस के पधाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को ज्ञापन सोपा। और मुख्य आरोपी पर कार्यवाही की मांग की।

- Install Android App -

घटना के बाद संगठन के लोगो ने जब परिजनों से पूरी जानकारी ली। तो मामला कुछ और मिला। परिजनों का कहना है कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। और उसे मार डाला गया। आरोपीगणों के राजनीतिक दबाव साठगांठ के कारण पुलिस ने उल्टे महिला के पति को ही आरोपी बना दिया।
इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच और परिवार को आर्थिक सहायता सुरक्षा प्रदान करने और आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग संगठन ने की है।

क्या लिखा है ज्ञापन में

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा जिला हरदा

विषय टिमरनी थाना अंतर्गत आने वाले गांव ग्राम रूंदलाय आदिवासी महिला सरोज काजले की हत्या की जांच एवं एसआईटी टीम घटित कर निष्पक्ष जांच हेतु ।

महोदय जी
उपरोक्त विषय निवेदन है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भीम आर्मी जयस निवेदन करता है कि दिनांक 2 मई को ग्राम रूंदलाय में अखिलेश राठौर के द्वारा और अन्य साथियों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया जिसके वाद उसके पति शेरू ने अपनी खुद की पत्नी को देखने गया तो वह आपत्ति जनक हालत में मिली अवैध संबंध में आदिवासी महिला सरोज काजले की उसके पति ने हत्या कर दी गई ऐसा पुलिस से मिलकर अखिलेश राठौर के तरफ से उसके पति को आरोपी बना दिया जो की गलत उसकी हत्या अखिलेश राठौर ने की है। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते मृत महिला के पति को ही आरोपी बना दिया गया है जबकि मुख्य आरोपी खुलेआम घूम रहा है जोकि गलत है भीम आर्मी जयस गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है तथा शासन प्रशासन से यह मांग करती है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा उसकी हत्या में संलिप्त अखिलेश राठौर को मुख्य आरोपी बनाया जाए तथा इस मामले में जो लोग शामिल है उनकी भी जांच कर उन पर भी कार्यवाही की जाए ज्ञापन के माध्यम से हम यह मांग करते हैं कि अगर इस मामले में सही तथ्य लाकर मामले में अखिलेश राठौर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी अनुसूचित जाति जनजाति के संगठन जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।

संगठन ने यह रखी मुख्य मांगे

1 पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जाए

2 मृतक के जो बच्चे हैं उन्हें निशुल्क शिक्षा दी जाए एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए

3 आरोपी अखिलेश राठौर के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जाए

4 संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए

5 इसमे जांच में जो भी लापरवाही
पुलिसकर्मी शामिल है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

6 इस घटना का मुख्य आरोपी अखिलेश राठौर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाए आरोपी पर एक्ट्रो सिटी एक्ट मुकदमा दर्ज किया जाए
यदि तीन दिवस में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हरदा जिले के समस्त अनुसूचित जाति जनजाति संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
जिसका स्वयं जिम्मेदार हरदा पुलिस प्रशासन होगा । उचित कार्यवाही कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए
पुलिस अधीक्षक हरदा को ज्ञापन सौंपा गया।