ब्रेकिंग
हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया  Harda today news: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

हरदा : समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक दायित्व हैं कि वह समाज को अपना योगदान देते रहें : राधेश्याम गौर

मकड़ाई समाचार हरदा।समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सामाजिक दायित्व हैं कि वह समाज को अपना योगदान देते रहें। हम अपनी बात कहते रहे, सुझाव देते रहें, अपने से जितना अच्छा बनता हो करते रहे, हमारी समाज की अच्छी छवि कैसे बने इस पर समाज के युवा वर्ग को चिंतन मनन करना चाहिए। सभी सामाजिक बंधुओं ने सामाजिक भवन में अपना जो योगदान दिया है अकल्पनीय हैं । यदि हमे अपनी समाज को एक नई पहचान दिलाना है तो आपको आगे आना होगा। हमारी समाज के प्रबुद्ध जनों ने जो नीतियां बनाई उनसे हमारी समाज को एक नई पहचान मिली । हमारे युवा वर्ग मैं नम्रता का भाव हमेशा रहना चाहिए। इस भवन में ईट पत्थर नहीं लगे हैं, इसमें हमारी आस्था, भावना से यह भवन बना हैं। हम ऐसे कार्य करे जो आने वाली पीढ़ी को दिशा मिले।

यह बातें मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रीय गौर समाज संगठन जिला हरदा के सातवें अधिवेशन में गौर समाज के उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम गौर ने बायपास मार्ग पर स्थित मांगलिक भवन में सामाजिक बंधुओं से कही।

- Install Android App -

रविवार को बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रीय गौर समाज संगठन जिला हरदा का सातवां अधिवेशन मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज के उपाध्यक्ष माननीय श्री राधेश्याम जी गौर सेवानिवृत शिक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त के मुख्य आतिथ्य , पूर्व जिला उपाध्यक्ष माननीय श्री तुलसीराम जी गौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। समाज के जिला अध्यक्ष माननीय श्री माखनलाल जी पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन एवं सामाजिक कुरीतियो को हटाने एवं समाज को नई दिशा, पहचान दिलाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर परिचर्चा की गई। अधिवेशन में समाज के सचिव संतोष गौर द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया।
अधिवेशन में मध्यप्रदेश कुर्मी क्षत्रीय गौर समाज संगठन की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमे हरदा जिला संगठन का नवीन जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर ललेटिया बालागांव को मनोनीत किया गया। जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण गौर पानतलाई, हरनारायण जी महेंद्रगांव, सचिव राजनारायण गौर दुलिया, मीडिया प्रभारी लोमेश गौर, मदनलाल गौर को मनोनीत किया गया।
जिला परामर्श समिति का जिलाध्यक्ष प्रदीप गौर हरदा, उपाध्यक्ष बालकिशन गौर महेन्द्रगांव, कृष्ण गोपाल, रामजीवन रहटगांव, कोषाध्यक्ष शिवनारायण गौर रहटगांव, सचिव ओमप्रकाश गौर हरदा, कानूनी सलाहकार संजय गौर, मनीष गौर, अनूप गौर को मनोनीत किया गया।
विवाह समिति का जिलाध्यक्ष लवकुश गौर रामपुरी, उपाध्यक्ष हरिओम गौर, पवन गौर दिलीप गौर, गुलाबचंद गौर, सचिव अरु गौर, चंदन गौर नियुक्त किए।
युवा संगठन का जिलाध्यक्ष पवन गौर, उपाध्यक्ष आलोक गौर, तरुण गौर, मनीष गौर, राजेश गौर, सचिव अंशुल गौर, सहसचिव बलराम गौर को दायित्व सौंपा गया।

अधिवेशन में समाज को नई दिशा देने वाले मार्गदर्शन मंडल, हरदा जिले की ग्राम इकाइयों के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकारणी सदस्य , समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित हुऐ।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोकुल प्रसाद गौर ने किया। अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सामाजिक बंधुओं का आभार पूर्व जिलाध्यक्ष माखनलाल पटेल ने माना।