हरदा : सरकार की वादाखिलाफी से खिन्न अतिथि शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा : मंगलवार को अतिथि शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया,
जिसमें सरकार द्वारा की जा रही वादाखिलाफ़ी और अतिथि शिक्षको को विगत दो माह का वेतन नहीं मिलने एवं जिले में नई भर्ती होने से सभी अतिथि शिक्षक सेवा से बाहर हो जाने के कारण रोजगार का संकट खड़ा हो गया है, परिवार पालन नहीं हो पा रहा है, जबकि अतिथियों ने श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय के वादे अनुसार लगन से अल्प वेतन में विद्यार्थियों के हित में दूरदराज़ के रिक्त पदों पर जाकर सेवाएं दीं हैं,
आज हम शासन की व्यवस्था और सरकार की वादाखिलाफी से खिन्न हैं,
और श्री बालाजी हनुमान और मुख्यमंत्री महोदय को हमारी समस्याओं के निराकरण हेतु निम्न बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपते हैं,।
१, अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो।
२, विगत माह का वेतन जो अतिथियों का शेष है,उसका तत्काल भुगतान कराएं।
३, जिलें में नवीन पदस्थापना होने से जिलें के सभी अतिथि शिक्षक सेवा से पृथक हो गये है, जबकि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा नवीन भर्ती से अतिथि शिक्षको पर और उनकी सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देने का वादा किया गया था, हमारी सेवाएं निरंतर रखी जाएं।
४, अतिथि शिक्षको का वेतन तत्काल दोगुना किया जाए,
५, अतिथि शिक्षको के हितों को ध्यान में रखते हुए नीति बनाई जाए,
६, अतिथि शिक्षको के स्थान पर अन्य किसी शिक्षकों की पदस्थापना करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें।
,
७, बारह माह का कार्यकाल 60 बर्ष की आयु तक का सेवा कार्यकाल करने बाबत।
ज्ञापन सौंपते समय अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश पारे,प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुज दुवे,ब्रजेश कुमार पंवार, राजेंद्र चौहान, लाल सिंह पटेल, मयंक वर्मा सहित कई अतिथि शिक्षक मौजूद थे।