ब्रेकिंग
BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ... संभल में होली और जुमे की नमाज हुई संपन्न, विवाद की अटकलो को लगा विराम, CO अनुज चौधरी का आया बयान कब्बडी प्रतियोगिता में 42 टीमों ने लिया हिस्सा बांटे पुरुष्कार खंडवा: मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी , आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की लिखा तीन दिन ... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में की नीमगांव में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण एवं क्षेत्र के ... मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ...

हरदा / सिराली : पुलिस ने किया अँधे कत्ल का खुलासा, पत्नि ने अपने प्रेमी व उसके दोस्तो के साथ षडयंत्र कर कराई पति की हत्या !

हरदा : सिराली। बीते दिनांक 9 दिसंबर को ग्राम धूपकरण मे माचक नदी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था ।
जिस पर थाना सिराली में मर्ग क्र. 53/23 धारा 174 जाफौ का पंजीबध्द कर जाँच की गई, जाँच मे प्रकरण संदेहास्पद होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक हरदा श्री संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्री आरडी प्रजापति एवं अनुविभागीय अधिकारी (खिरकिया) श्री राबर्ट गिरवार के निर्देशन में तत्परता से मर्ग जांच की गई। बरामद शव की शिनाख्तगी सोनू पिता राजेन्द्र जोगी उम्र 30 साल निवासी सतनामी नगर भोपाल के रूप मे हुई। मृतक की पीएम रिपोर्ट मे आई चोटें एवं मुखबिर तंत्र से यह साक्ष्य एकत्रित हुए कि दिनांक 04/12/23 को मृतक अपनी पत्नि ज्योति जोगी उम्र 23 साल के साथ अपने ससुराल गहाल आया हुआ था।

- Install Android App -

विवेचना मे मृतक की पत्नि का गहाल निवासी पिन्टू गुर्जर से शादी के पूर्व से प्रेम संबंध होना के तथ्य आये जिस पर वह अपने प्रेमी के साथ रहने के उद्देश्य से पति सोनु की योजनाबध्द तरीके से हत्या करवाने के उध्देश्य से उसे घर लाई एवं दिनांक 05/12/23 को अपने प्रेमी पिन्टू एवं उनके अन्य दोस्त धर्मेन्द्र व विजय ने मृतक सोनु के पार्टी के बहाने से लगातार अत्यधिक शराब पिलाया एवं रात्री करीबन 09 बजे खेत मे ले जाकर उसके साथ मारपीट कर अधमरे हालत मे साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसे पुल के नीचे से माचक नदी में फेंक दिया। जिस पर प्रकरण मे सभी आरोपियो के विरूध्द अपराध क्र. 482/23 धारा 302, 201,120बी, 34 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जिन्हे आज दिनांक 17/12/23 माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

ये है हत्या के आरोपी –

नाम गिरफ्तार आरोपी –

रोहित उर्फ पिन्टू गुर्जर पिता प्रेमनारायण गुर्जर उम्र 29 साल निवासी गहाल थाना सिविल लाईन जिला हरदा

धर्मेन्द्र लुहार पिता होशीलाल लुहार उम्र 46 साल निवासी गहाल थाना सिविल लाईन जिला हरदा

बिजू उर्फ विजय विले पिता गोकुल विले जाति बलाही उम्र 24 साल निवासी गहाल थाना सिविल लाईन जिला हरदा

ज्योति पति सोनू जोगी उम्र 24 साल जाति नाथ निवासी सतनामी नगर भोपाल

जप्त सामग्री.

घटना में प्रयुक्त एक लोहे की राड
घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर साइकिल

सराहनीय भूमिकाः – अँधे हत्या कांड के खुलासा मे थाना सिराली से थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, उपनिरी. हेमन्त पाण्डे, सउनि भगवानदास यादव, प्रआर. 81 वीरेन्द्र युवने, आर.257 सुनिल इवने, आर. 271 राहुल राजपूत, सैनिक 65 दिनेश शर्मा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।