हरदा सोशल मीडिया पर संभ्रांत परिवार व MD ड्रग्स की चर्चा जोरों पर, पुलिस की भूमिका पर सोशल मीडिया में असमंजस !
हरदा । हरदा के सोशल मीडिया में एमडी ड्रग्स इस्तेमाल की चर्चा और संभ्रांत परिवार के युवकों की चर्चा संयुक्त रूप से चल रही है। चर्चा में शहर के अनेक प्रतिष्ठित परिवार के युवक और एमडी की संलग्नता के साथ ही पुलिस द्वारा मामले को ले देकर रफा दफा करने की चर्चा जोरों पर है।
शहर में युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने को लेकर और पुलिस का ठंडा रवैया चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लगातार नशे , देह व्यापार की चर्चा जारी है।
जनचर्चा में पुलिस के कुछ जवानों पर कार्रवाई की अपुष्ट चर्चा भी चल रही है । आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं है। चर्चा में मौखिक आदेश पर कुछ पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की खुसुर पुसुर चल रही है। अब इसका सफेद पावडर से क्या लेना देना है। कौन जाने। बहरहाल, शहर में एमडी की बढ़ती खपत और युवतियों की सप्लाई व देह व्यापार को लेकर संभ्रांत परिवार के लाडलों के पकड़ाने, फिर इस्तेमाल पावडर के बदले माल देकर छूट जाने की जमके चर्चा है।
मकड़ाई एक्सप्रेस शहर में सोशल मीडिया में चल रही पोस्ट के आधार पर कार्रवाई व जांच की मांग करता है। आला अधिकारियों को फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर हो रही ऐसी चर्चाओं पर अपना जवाब देना चाहिए जिससे भ्रम की स्थिति न बनें और चर्चा के पीछे का सच सामने आ सके।
यह खबर भी पढ़े