मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले के खिरकिया विकासखंड के चौकड़ी में चल रहे एक स्टोन क्रशर से वन विभाग की टीम ने करीब एक लाख रुपए मूल्य की अवैध इमारती लकड़ी पकड़ी है। वन परिक्षेत्र मकडाई के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चौकड़ी के सोना स्टोन क्रशर पर अवैध सागौन की लकड़ी रखी हुई है। इसके चलते मकडाई वन परिक्षेत्र के एसडीओ ओम प्रकाश विडारे ने दल बल के साथ पहुंचकर अवैध सागौन की लकड़ी बरामद की है।
जिसमें 5 नग गोल लट्ठे, 8 नग चटपट मिली है, जो कि करीब 0.791घन मीटर है। एसडीओ वर्मा ने बताया कि स्टोन क्रशर के मालिक दिलीप कौशल को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहा है।आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वही अन्य आरोपियों की तलाश के प्रयास किए जा रहे है।