ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

हरदा / हंडिया : धार्मिक नगरी हंडिया में भ्रष्टाचार रूपी दानव ने पैर पसारे, फर्जी बिल लगाकर कांग्रेस नेता ने किए लाखो के बारे न्यारे !

हरदा / हंडिया : जनपद पंचायत हरदा की ग्राम पंचायत हंडिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया। इस ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव और एक कांग्रेस नेता जो की ठेकेदार है। उसकी मिलीभगत से शासन की राशि का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। प्रति माह अलग अलग मद से हजारों लाखों रुपए के फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया जा रहा है। पिछले कई वर्षो से ये काम बदस्तूर जारी है। लेकिन जिम्मेदार जनपद के अधिकारी कभी जांच नही करते है। और जब जांच की बात आती है। तो आपदा बाढ़ में रिकार्ड नष्ट होने की बात आ जाती है। जिसका फायदा यहां के सरपंच सचिव और संबंधित परमानेंट ठेकेदार उठाता है। और अमानत में खयानात ये सभी लुटेरे खुलकर करते है।

वर्तमान में कुछ मामले सामने आए। जिसको देखकर इस ग्राम पंचायत की जांच होना चाहिए। डिजिटल युग में आप और हम सब देख सकते है। की ग्राम पंचायत ने किसको कितना कब और किस कार्य का भुगतान किया है। इसी को लेकर बीते दिनों मकड़ाई एक्सप्रेस की टीम ने जब इस ग्राम पंचायत के बदहाल हेडप देखे जो स्वच्छता के लिए बनाए गए थे। वो लबालब भरे हुए थे। सड़को पर कचरे गंदगी के ढेर देखे और ग्राम पंचायत के स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। फिर आगे जब पंचायत दर्पण ऐप पर जाकर देखा की पंचायत ने क्या विकास कार्य किए। किस कार्य का किसको भुगतान किया तो ग्राम पंचायत की हकीकत सामने आ गई। ग्राम पंचायत का ऑनलाइन रिकार्ड कह रहा की यहां बहुत ही गड़बड़ झाला है। और जमकर कुछ लुटेरे खेला कर रहे है। फिर आगे देखने पर और भी बहुत कुछ मिर्च मसाला हमे मिला।

- Install Android App -

जिसमे हैरान तो हम उस वक्त रह गए। की पूरी ग्राम पंचायत में एक परमानेंट ठेकेदार है। जो पूरी ग्राम पंचायत का हर एक काम कर रहा । चाहे वो मजदूरी का हो। या मटेरियल सप्लाई का हो या। गांव की साफ सफाई का। जब टीम ने उस परमानेंट ठेकेदार मजदूर की जानकारी जुटाई तो वो कांग्रेस का युवा नेता निकला। उसके नाम से ग्राम पंचायत ने विभिन्न कार्यों के अलग अलग अब तक लाखो रुपए के बिल का भुगतान नियम विरुद्ध तरीके से किया है। यह भी हम नही ग्राम पंचायत का रिकार्ड कह रहा।

जिले में बैठे जिला पंचायत सीईओ को इस और ध्यान देना चाहिए। और इसकी जांच करवाना चाहिए। ताकि शासन की राशि का सदुपयोग हो सके। और भ्रष्टाचार रूपी दानव पर अंकुश लग सके।

“आगे बड़ी खबर विस्तृत के साथ कल पढ़े । खबर अपडेट हो रही है”…