ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

हरदा : हजारों रुपए ठगी का शिकार हुआ युवक, ऑनलाइन मोबाइल एप्प डाउनलोड करते ही बैंक खाते से निकल गए 73 हजार 500 रूपये

हंडिया : ठगबाज शातिर लुटेरे नित्य नए नए प्लान बनाकर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बना रहे है। लेकिन देखा जाए तो ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही इनकी जाल में आसानी से आ जाते है। प्रशासन द्वारा ऑन लाइन ठगी से बचने कही बार मुहिम चलाकर लोगो को जागरूक किया जाता है। लेकिन फिर भी ठगी का यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों हंडिया में हुआ। जहा एक युवक से मोबाइल एप्प डाउन लोड करने के बाद एक ठग ने ठगी कर ली। और युवक के खाते से 73 हजार गायब हो गए। पीड़ित युवक ने हंडिया थाने में लिखित शिकायत की है।

- Install Android App -

क्या है शिकायत आवेदन

प्रति,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
पुलिस थाना हंडिया
जिला हरदा म.प्र.

विषय :- UPI ID से खाते से पैसा निकालने बाबद ।

उपरोक्त विषय में विनम्र निवेदन है कि आयुष पाण्डे निवासी वार्ड कमांक 08 कसेरा मोहल्ला हंडिया , आज दिनांक 02.01.2024 समय 11:03 को मेरे मोबाईल पर मीशो कम्पनी का 8768382691 नम्बर से कॉल आया और मेरा एक पार्सल जिसका मुल्य 543 रूपये था उसका रिफंड करने के लिए मुझे एक मोबाईल एप डाउनलोड करने को कहा, मेरे द्वारा एप को डाउनलोड करने के बाद उन्होन मेरा मोबाईल को हेक कर लिया और कॉल पर हि मुझे UPI पिन डालने कि स्किन आ गयी और पैसा कन्फर्म करने के लिए UPI पिन डालने को कहा और UPI पिन को डालते से हि मेरे बैंक ऑफ इंडिया खाता कमांक 957610510001118 से 73542 (तिहोत्तर हजार पांच सौ बयालीस रूपये) कटने का मेसेज आ गया जिसका UTR No. 400272674493 और ट्रांजेक्शन आईडि T240102110252917593066% है। आपसे निवेदन है उक्त व्यक्ति से मेरे पैसे बापस दिलाने कि कृपा करें। दिनांक 02.01.2024

स्थान- हंडिया

प्रार्थी आयुष पाण्डे 7354219143