Harda हरदा ग्रामीण मंडल मे बिहार से विस्तारक के रूप में आये रितेश सिंह के साथ मंडल की टीम ने आज घर घर संपर्क किया।
भारतीय जनता पार्टी के घर घर संपर्क के तहत बिहार के गोपालगंज से आये विस्तारक रितेश सिंह जी ने आज हरदा विधानसभा के हरदा ग्रामीण मंडल के ग्राम नकवाडा के बूथ संख्या 178, सिरकाम्बा में 177, वरखेड़ी के बूथ संख्या 175, धुलिया के 176, मोहनपुर 179, गहल के 180,181, 182,183 डगवा शंकर , रोलगांव 184,187,188 पर घर घर संपर्क किया। संपर्क के दौरान दलित, आदिवासी वस्तियों में जाकर विस्तारक रितेश सिंह ने प्रधानमंत्री जी के बिभिन्न योजनाओं के बारे में बता के उनके कार्यों के पत्रक भी बांटे। इसके दौरान उन्होंने बिभिन्न हितग्राहियों के वीडियो बना के नरेंद्र मोदी एप और सरल ऐप पर डालने का काम किया। बूथ विस्तार योजना के तहत बिभिन्न बूथों पर जाकर वहा के बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक भी किया। बैठक के बाद सभी के साथ भ्रमण और जनसम्पर्क किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष नवनीत पाराशर,मंडल के महामंत्री गुड्डू यादव, संजय यादव रोलगांव सरपंच, बूथ अध्यक्ष शुभम यादव, अक्षय यादव,अरुण राजपूत, सत्यनारायण मालवीया, शम्भू सिंह राजपूत, अनूप सिंह सोलंकी, आनंद राजपूत भागवत सिंह पटेल, गुलाब दास कुशवाहा, आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।