हरदा : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना के लिये सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मतगणना कार्य के लिये मतगणना सहायक, मतगणना सुपरवाइजर तथा माइक्रो ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी गई है और इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
मतगणना के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त –
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये मतगणना 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा को मतगणना स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया और संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते को नियुक्त किया गया है। डॉ. गौड़ा को स्ट्रांग रूम निरीक्षण तथा मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
प्रशिक्षण संबंधी दायित्व में सहयोग के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति और सहायक संचालक शिक्षक श्री डी.एस. रघुवंशी को नियुक्त किया गया है। मतगणना कक्ष तैयार करने तथा मतगणना स्थल पर बेरीकेटिंग व जाली लगाने संबंधी कार्य का नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल को बनाया गया है।
मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव नागू को बनाया गया है। मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर व संचार कक्ष में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री बृजेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. उरिया की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना कार्य के लिये नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के रेण्डमाइजेशन का दायित्व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री शैलेष दुबे को सौंपा गया है। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी व वीडियो ग्राफी संबंधी कार्य के लिये जिला लोक सेवा प्रबन्धक श्री नितिन वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
प्रेक्षकों के कक्ष की आवश्यक व्यवस्थाओं तथा आवश्यक सहयोग के लिये जिला शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति व सहायक संचालक श्री डी.एस. रघुवंशी को दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश पाटीदार को मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों के भोजन पैकेट, पेयजल व मतगणना स्थल पर स्वच्छता संबंधी दायित्व सौंपा गया है।