मकड़ाई समाचार हरदा। विकास नगर से रविवार दोपहर 3 बजे एक 7 साल की मासूम गुम हो गई। परिजनों द्वारा काफी तलाशने पर भी नहीं मिलने पर सोमवार सुबह इसकी रिपोर्ट हरदा कोतवाली में दर्ज कराई मासूम के गुमने की खबर को हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को मासूम को ढूंढने में लगा दिया। पुलिस ने छीपानेर रोड स्थित सभी दुकानों के सीसी टीवी कैमरे छान डाले। सघनता से हो रही जांच कहें या पुलिसिया रुख को देखकर 7 साल की यह मासूम बालिका घर के समीप ही गुमने के 24 घंटे बाद सकुशल मिल गई। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं लग पाई है कि बालिका कैसे गुम हुई और किसने उसे लेकर गया था। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल खुद इस मामले को देख रहे हैं और बालिका से इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं।
ब्रेकिंग