मकड़ाई समाचार धार
धार :- जिला मुख्यालय और राजा भोज की नगरी धार मे एक दिवसीय जबरदस्त हाईरिच ऑनलाइन शोपी का भव्य सेमिनार त्रिमूर्ति चौराहा त्रिमूर्ति होटल में सम्पन्न हुआ दोस्तों हाईरिच के आपके अपने सभी लीडर्स एवं बिजनेस पार्टनर ने बडचड कर जोश जुनून के साथ सेमिनार मे हिस्सा लिया धार के अलावा अलीराजपुर के छकतला ,मनावर ,धामनोद , मां अहिल्यादेवी की नगरी महेश्वर ,महाकाल की नगरी उज्जैन , इंदौर व आसपास के क्षैत्र के बडी मात्र मे हाईरिच लिडरर्स उपस्थित थे सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ सेमिनार प्रारंभ हुवा इस भव्य सेमिनार मे मुख्य अतिथि शेखर निनामा सर , नईम खान साहब ,एमल पाटीदार सर, दिनेश अखाड़िया सर का फूल मालाओं एंव तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा आर्थिक आजादी आप हमें कैसे मिले इस प्रोजेक्ट के माध्यम से इस सेमिनार में विस्तार से बताया गया कि सिर्फ सिर्फ दुकान बदलो सामान नहीं इस इसलोगन से अब हम अधिक से अधिक ग्राहक तैयार करें और आप अपने पिन कोड एरिया में जल्दी से जल्दी हाईरिच ऑनलाइन शॉपिंग खुलवाए और आप हम बचपन से जो मार्केट का सामान यूज करते आ रहे हैं वही सामान पर 2 से 20% परसेंट का छूट का फायदा लीजिए और औरों को दिलाई इसीलिए अधिक से अधिक ग्राहक बनाइए और रोज के 200 से ₹5000 कमाए सभी वक्ताओं ने प्लान प्रेजेंटेशन एवं मोटिवेट अपने अपने विचार प्रकट किए।
इसके बाद वसीम शाहा, संतोष भाबोर ,चुन्नीलाल बागुल जी ,ईश्वर पटेल , देवेंद्र जाट ,राकेश ठाकुर,टीना बैरागी ,मंजू जमरा ,विनाय डावर,संतोष पटेल ,नारायण सिसोदिया ,राकेश मेहरा आदि ने शानदार अपना अपना हाईरिच ऑनलाइन बिजनेस प्रोजेक्ट का अनुभव एवं एक लक्ष्य निर्धारित कर सभी लीडर्स ने उद्बोधन दिया । साथ ही मुख्य अतिथि इन सभी लीडरों को मालाओं से स्वागत किया यह प्रशिक्षण वर्ग लगभग 4 घंटे तक लगातार चला इस सेमिनार का संचालन ईश्वर पटेल ने किया और आभार संतोष भाबोर सर ने माना।