योगेश चौहान मकड़ाई समाचार पारा। हिंदू युवा जनजाति संगठन ने पारा चौकी प्रभारी का पुतला दहन किया व चौकी प्रभारी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पारा में रेली निकाली गई व बीच चौराहे पर पुतला फूंक कर आक्रोष जताया। चौकी प्रभारी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी। चौकी प्रभारी मुर्दाबाद मुर्दाबाद ,चौकी प्रभारी होश में आओ, वंदे मातरम भारत माता की जय जय श्री राम जैसे नारो के साथ पारा बाजार में रेली निकाली गईं। नवरात्रि देखने आए कुछ लोगो के साथ चौकी प्रभारी ने मारपीट की जिसका सोसल मिडिया पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने विरोध जताया व पारा में एकत्रित होकर पुतला दहन कर आक्रोष जताया। वही चौकी प्रभारी को निलंबित करने के लिए हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओ ने झाबुआ टाई को आवेदन शोपा व चौकी प्रभारी को निलंबित करने का निवेदन किया व साथ ही टी आई को चौकी प्रभारी के बारे में बताया गया हर बार जनता को परेशान किया जाता हे व पिछले दिनों काफी बर्बता से एक व्यक्ति को पीटा गया था। जिसका विडियो काफी वायरल हुआ था। व उस पर कार्यवाही के लिए मांग की गईं थी लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है।
ब्रेकिंग