43 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु भेजे गए 44 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को प्राप्त हुई है। इनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित मरीज अन्नापुरा हरदा निवासी 18 वर्षीय युवक है। 43 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को 25 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 750 में से 719 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, 31 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण के 7 सक्रिय मरीज़ है। 23 मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।