ब्रेकिंग
सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम

10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी हो सकता है

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मप्र शिक्षा मंडल अब इसी सप्ताह में 30 अप्रेल तक कक्षा 10वी 12वी का रिजल्ट जारी कर सकता है।एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 जल्द जारी होने वाला है। परिणाम mpresults.nic.in और mpbse.nic.in  वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रिजल्ट जारी करेंगे। MP Board क्लास 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। अगर किसी एक या दो विषय में 33 से कम अंक आते हैं, तो कंपार्टमेंट एग्जाम देना पड़ेगा। वहीं, दो से अधिक विषयों में 33 से कम मार्क्स आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।

एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक कैसे कर सकेंगे

- Install Android App -

सबसे पहले एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 10वीं के छात्र सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक और 12वीं वाले सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। रिजल्ट सामने आ जाएगा।एमपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा। इसके अलावा पास प्रतिशत, टॉपर्स और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।  जिलों का प्रदर्शन बताया जाएगा।10वीं और 12वीं का रिजल्ट परिणाम mpresults.nic.in और mpbse.nic.in  वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे|

 (नोट – हम सभी छात्रों से कहना चाहते है कि परीक्षा का परिणाम कुछ भी हो आप इसको लेकर चिंतिंत न हो आपने अपनी तरफ से अच्छा प्रयास किया उसका परिणाम है। जिंदगी में उतार चढ़ाव आते है।इसलिए अपने माता पिता के प्यार स्नेह को याद रखें परिणाम नकारात्मक आ जाए तो घबराये बिलकुल नही और न ही कोई गलत कार्य करें।यह जीवन बहुत महत्वपूर्ण आपके माता पिता भाई बहन सब आपसे प्यार करते हैं। इस परीक्षा पर जीवन खत्म नही होता ये शुरुआत है।)