ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

11 पीपल के पत्तों से इंसान में रावण रूपी 10 बुराइयों को अंकित किया, रावण जलेगा तब ही वास्तविक प्रकाश महसूस होगा – सतीश गुर्जर

हरदा। करीबी ग्राम कुकरावद के कलाकार सतीश गुर्जर ने पीपल के पत्तों से विचारणीय संदेश प्रस्तुत किया है, गुर्जर ने 11 पीपल के पत्तों से इंसान में रावण रूपी 10 बुराइयों को अंकित किया है जिसमें लोभ, द्वेष, ईर्ष्या, निराशा, आलस, संशय, विवश, रूढ़िवाद, क्रोध, मोह को दर्शाया है एवं केंद्र के पत्ते पर रावण – हम सब में है का संदेश प्रेषित किया है।

- Install Android App -

कलाकार के अनुसार हर व्यक्ति में यह सभी बुराइयां पाई जाती है और दशहरे पर रावण का पुतला जलाने से पहले हम अपने अंदर की बुराइयों को खत्म कर श्री राम के निर्देशों पर चलने का प्रयत्न करें, जब अंदर का रावण जलेगा तब ही बाहर के रावण को जला पाएंगे ।
मान्यता अनुसार -दशहरा प्रधान हिंदू त्योहारों में से एक विशेष त्यौहार है यह आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन भगवान श्री राम ने लंकाधिपति रावण का वध कर अंधकार पर प्रकाश की जीत का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया था तब से ही विजयदशमी के रूप में संपूर्ण हिंदू समाज रावण के पुतले को जलाकर प्रकाश की मिसाल हर वर्ष देता है ।