ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा भाजपा :- जिला कार्यालय कमल कुंज में रंगोली प्रतियोगिता हुई संपन्न  सिवनी मालवा: सोशल मीडिया पर अप शब्दों की पोस्ट डाली, पार्षद ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर कार्... हरदा: पुलिस कर्मचारी से धक्का-मुक्की मारपीट करने वाला आरोपी अज्जू खान पिता यूनुस गिरफ्तार, न्यायालय ... हरदा: नगरपालिका बीएलओ लोहाना ने कहे जातिसूचक अपशब्द, 1000 रुपये की मांग, कलेक्टर एसपी से की लिखित शि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में मीडिया वर्क शॉप का आयोजन हुआ संपन्न ! अधिकारी बोले शासन की स्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हंडिया : वट सावित्री अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान ! हरदा जिले की बैल जोड़ियां ने चारों इनाम देवास जिले की प्रतियोगिता से जीते नपा हरदा द्वारा नागरिकों की प्रतिष्ठा से खिलवाड़: 'रेड सर्कल' और दीवारों पर बकाया लिखने की अमानवीय क...

मौसा ससुर को घर आने से रोका तो महिला पर कर दिया एसिड अटैक

इंदौैर: तिलक नगर में रहने वाली एक महिला ने माैसा ससुर को शराब पीकर घर आने से मना कर दिया। इससे वह नाराज होकर घर चले गए और पूरी बात परिवार को बताई। घटना सुनकर उनकी बेटी महिला के घर पहुंची और अपनी भाभी पर एसिड डाल दिया। इससे उसका चेहरा 55 फीसदी झुलस गया। एक आंख बुरी तरह जल गई, जबकि दूसरी आंख पर भी असर पड़ा है।

- Install Android App -

तिलक नगर थाना प्रभारी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक, घटना हरिजन मोहल्ले की है। पीड़िता ने बताया कि उसके मौसा ससुर बलराम करोले आए दिन शराब पीकर घर आ जाते थे। 24 दिसंबर को वह घर में अकेली थी, तभी वह घर आ गए। मौसा को नशे में देख उसने घर आने से मना किया तो मौसा नाराज होकर चले गए।  इस बात पर उनके परिवार के लोग पीड़िता के विरोध में आ गए और विवाद करने लगे। पीड़िता के पति व परिजन ने मौसा को मनाने के लिए घर बुलाया। काफी बहस चली।

बाद में मौसा बलराम की 28 वर्षीय बेटी प्रीति घर आई और पीड़िता से पानी लाने के लिए कहा। वह पानी लेकर आई तो प्रीति ने पानी पी लिया। इस दौरान पीड़िता किचन में चली गई। इस दौरान प्रीति ने खाली गिलास में एसिड डाल लिया। थोड़ी देर बाद उसे प्रीति ने गिलास वापस ले जाने के लिए बुलाया। जैसे ही वह आई तो प्रीति ने गिलास देने के दौरान ही भाभी के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इससे उसका चेहरा 55 प्रतिशत तक झुलस गया है। मामले में दो दिन बाद तिलक नगर पुलिस ने एसिड अटैक की धाराओं में केस दर्ज किया है। मौसा ससुर की बेटी प्रीति को आरोपी बनाया है।