ब्रेकिंग
मानसून जाते जाते फिर मारी पलटी! मप्र,के एक दर्जन से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट हरदा: जय श्री देव भगवान देवनारायण जी के जयकारों से गूंज उठा हरदा शहर, भगवान श्री देवनारायण जी की भव्... सिवनी मालवा: थाने में तैनात प्रधान आरक्षक की अटैक से मौत, नर्मदा पुरम में हुआ अंतिम संस्कार कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार - मुख्यमंत्री डॉ. यादव आस्था से  खिलवाड़ पूजा वाला घी नकली 5 हजार किलो नकली घी पकडाया !  Ladli Behna Yojana 3rd Round: लाडली बहना योजना के तीसरे चरण को लेकर आया बड़ा अपडेट, देखे पूरी खबर 1 अक्टूबर से महिलाओं को 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, देखे पूरी खबर Gas Cylinder New Update MP TET Varg 3 Exam 2024: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटीफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड DA Hike News 2024: सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी सौगात, जानें पूरी जानकारी Ayushman Card New Beneficiary List: सरकार इन नागरिकों को देगी 5 लाख रुपए का मुफ्त उपचार, जारी हुई ला...

बड़ी खबर: तीन गुना रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाली ठगों की अंतराज्यीय गैंग को खरगोन पुलिस ने पकड़ा, आरोपियों के पास मिली खाकी पुलिस की वर्दी भी

अन्तर्राज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश 16,19,200 रूपये की मश्रुका जब्त

पुलिस ने आर्टीका, स्विफ्ट डीजायर, बोलेरो, पुलिस वर्दी जुते सहित नगदी रूपये किए जब्त

खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन ग्रामीण श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह द्वारा ठगी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना सनावद के खुड़गाँव रोड चाँदनीपुरा के पास ठगी करने वाले चोर को पकड़ कर कार्यवाही की गई है।

थाना सनावद क्षेत्रान्तर्गत 12 अप्रैल 20023 को फरियादी निवासी मण्डलेश्वर तथा उसके साथी को नारायण ठाकुर पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर ने लालच देकर अपने पैसे तीन गुना करने का कहकर उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर षडयंत्रपूर्वक फरियादी से रूपये 320000 रूपये की ठगी की गई। घटना में आरोपियों द्वारा नकली पुलिस बनकर फरियादियों को डराया धमकाया गया तथा घटना में अर्टीका, स्वीफ्ट डिजायर तथा बोलेरो वाहन का उपयोग किया गया। घटना में महाराष्ट्र के भी आरोपी शामिल हैं। फऱियादी की रिपोर्ट से थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 157/23 धारा 420,120(बी)170,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया। विवेचना के दौरान 27 अप्रैल को प्रकरण के मुख्य सरगना नारायण पिता गोकुल ठाकुर निवासी टोकसर को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। जिसमे आरोपी ने खुलासा किया कि उसके द्वारा अपने साथियों भागवत बाई पति गोविन्द अम्र 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खण्डवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी उम्र-40 साल निवासी माल बेड़ी मोर्टक्का, हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र, जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा के साथ ग्राम टोकसर में आरोपी नारायण ठाकुर के घर बैठकर योजना बनाई की फरिायदी को रूपए तीन गुना करने का बोलकर बुलाते है तथा उनसे पैसे एठकर उसे नकली पुलिस बनकर डराकर भगा देंगे तथा रूपए आपस में बांट लेंगे।

योजना के अनुसार 11 अप्रैल 2023 को आरोपियों ने मण्डलेश्वर निवासी फरियादी को रूपए लेकर खुड़गाँव रोड चाँदनीपुरा मिलने बुलाया और वहाँ पहले से खड़ी बुलेरो वाहन क्र एमपी 09 सीएफ 6092 में आरोपी नारायण ठाकुर बैठा था तथा एक स्विफ्ट डीजायर कार क्र एमपी 09 सीएल 6504 जिसमें महाराष्ट्र निवासी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र बैठा था। आरोपी नारायण ठाकुर नें फरियादियों से रूपए 3,20,000 रूपए ले लिए तभी आरोपी के अन्य साथी भागवत बाई पति गोविन्द अम्र 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खण्डवा, जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा आर्टीका क्र एमपी 09 सीएल 0801 लेकर आए जिसमें गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी उम्र-40 साल निवासी माल बेड़ी मोर्टक्का,तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा पुलिस की ड्रेस पहनकर बैठे थे। जिन्होंने अपनी कार फरियादीयों की मोटरसाइकल के सामने अड़ा दी जिससे फरियादी डरकर भाग गएै ठगे गए रूपए नारायण ठाकुर ने अपने पास रखे जिसमेे से 12 अप्रैल को 40,000 रूपए भागवती बाई एवं गोविन्द को दिए ,1,00000 रूपए जुबेर एवं मोहसीन को दिए। आरोपी हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र घटना के बाद महाराष्ट्र भाग गया था जिसने पैसे बाद में देने का बोला था। शेष 1,80,000 रूपए नारायण ठाकुर ने अपने पास रखें हैै इस प्रकार आरोपियों ने योजना बनाकर षड़यंत्र रचकर फरियादियों को पैसे तीन गुना करने का लालच देकर अपने जाल फंसाया व उनसे 3,20,000 एठकर धोखाधड़ी की गई।

प्रकरण में आज दिनांक तक प्रकरण में शामिल आरोपीगण भागवत बाई पति गोविन्द अम्र 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खण्डवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी उम्र-40 साल निवासी माल बेड़ी मोर्टक्का ,हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर उनसे ठगी मंे इस्तेमाल की गई आर्टीका क्र एमपी 09 सीएल 0801, स्वफ्ट डीजायर क्र एमपी 09 सीएल 6504, बोलेरो वाहन क्र एमपी 09 सीएफ 6092, पुलिस वर्दी एवं जुते, नगदी 19200 रूपए कुल मश्रुका किमती 16,19,200 रुपये जप्त किये जा चुके हैं। साथ ही

आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की अन्य ठगी की वारदात करने की संभावना है जिस संबंध मे पुछताछ की जा रही है। प्रकरण के फरार आरोपी जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा तथा मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा की तलाश की जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने नारायण पिता गोकुल ठाकुर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम टोकसर थाना सनावद जिला खरगोन, भागवत बाई पति गोविन्द अम्र 40 वर्ष निवासी मालवेडी मोटक्का थाना मांधाता जिला खण्डवा, गोविन्द पिता कैलाश गोस्वामी उम्र-40 साल निवासी माल बेड़ी मोर्टक्का, हुसैन बेग पिता अब्बास मिर्जा उम्र 30 साल निवासी टुनकी थाना सोनाला जिला बुल्डाना महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। वहीं जुबेर मुसलमान निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा एवं मोहसीन पिता जुबेर निवासी इनपुन पुनर्वास थाना मांधाता जिला खण्डवा पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने आरोपियों से मारुति स्विफ्ट डीजायर कार क्रमांक एम पी 09 सी एल 6504 किमती 450000 रुपये, एक अर्टीका गाडी क्र एमपी 09 सीएल 0801 किमती 550000 रुपये, बोलेरो वाहन क्र एमपी 09 सीएफ 6092 किमती 600000 रुपए, अपराध में प्रयुक्त वर्दी एवं जुते, नगदी रुपये 19200 रुपये जब्त किए है। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सनावद श्री एमआर. रोमड़े के नेतृत्व में सउनि शिवप्रसाद वर्मा, सउनि चम्पालाल सोलंकी, प्र.आर. 940 रविन्द्र चौहान, आर.860, योगेश कैथवास, आर. 745 अजयसिंह सोलंकी, आर.760 हरिओम कौशिक, आर 1012 सुमित भदौरिया, महिला आर. 967 अन्नपूर्णा तिवारी, सायवर सैल से उनि सुदर्शन कलोसिया, आर अभिलाष डोगरे का विशेष योगदान रहा।