ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

15 सालों में MP को अपराध में NO 1 बनाने वाले एक माह की सरकार को कोस रहे हैं- CM कमलनाथ

भोपाल: पिछले तीन दिनों में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले पर हंगामा जारी है। इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही लगातार कानून व्यवस्था ठप्प हो गई है और शांति का प्रदेश कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में डर का वातावरण बन रहा है। वहीं राकेश सिंह के वार पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि जिनकी सरकार में प्रदेश अपराधों में देश में नंबर वन बना, वह हमारी एक माह की सरकार को कोस रहे हैं।

- Install Android App -

Office Of Kamal Nath

✔@OfficeOfKNath

प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
वो हमारा कर्तव्य है।
चाहे भाजपा के आपसी अंतर्कलह के विवाद हो या अन्य कारण से सामने आये विवाद हो, हमारी सरकार अपने कर्तव्यों का पूरा पालन करेगी।

Office Of Kamal Nath

✔@OfficeOfKNath

लेकिन बेहद शर्मनाक है कि जिन्होंने अपने 15वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाये रखा,जो अपनी सरकार में अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे,जिनके कार्यकाल में अपराधों में,प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा,वो हमारी 1 माह की सरकार को अपराध को लेकर कोस रहे है,राजनीति कर रहे है

394 people are talking about this
सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देने के लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वो हमारा कर्तव्य है। चाहे भाजपा के आपसी अंतर्कलह के विवाद हों या अन्य कारण से सामने आये विवाद हों, हमारी सरकार अपने कर्तव्यों का पूरा पालन करेगी। लेकिन बेहद शर्मनाक है कि जिन्होंने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश को अपराध प्रदेश बनाये रखा, जो अपनी सरकार में अपराध रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहे, जिनके कार्यकाल में अपराधों में प्रदेश देश में शीर्ष पर रहा, वो हमारी 1 माह की सरकार को अपराध को लेकर कोस रहे हैं, राजनीति कर रहे हैं।’

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात अचानक गंभीर रूप लेने लगे हैं। भोपाल में पुलिस पार्टी पर पथराव, इंदौर में कारोबारी संदीप अग्रवाल की हत्या, मंदसौर में नगरपालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की बीच बाजार नृशंस हत्या बड़वानी में हमारे मंडल अध्यक्ष की निर्मम हत्या और रविवार को ही जबलपुर में शहीद अब्दुल हमीद मंडल के महामंत्री मगन सिद्दिकी पर चाकू से हमला होने से यह बात साबित होती है कि कांग्रेस शासित प्रदेश की सरकार का कानून से कोई लेना देना नही है। सरे आम व्यापारी, भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कर हत्या होने से आमजनो में दहसत का माहौल है। हम हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 21 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।’