ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा भाजपा :- जिला कार्यालय कमल कुंज में रंगोली प्रतियोगिता हुई संपन्न  सिवनी मालवा: सोशल मीडिया पर अप शब्दों की पोस्ट डाली, पार्षद ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत कर कार्... हरदा: पुलिस कर्मचारी से धक्का-मुक्की मारपीट करने वाला आरोपी अज्जू खान पिता यूनुस गिरफ्तार, न्यायालय ... हरदा: नगरपालिका बीएलओ लोहाना ने कहे जातिसूचक अपशब्द, 1000 रुपये की मांग, कलेक्टर एसपी से की लिखित शि... सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हंडिया में मीडिया वर्क शॉप का आयोजन हुआ संपन्न ! अधिकारी बोले शासन की स्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 28 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हंडिया : वट सावित्री अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान ! हरदा जिले की बैल जोड़ियां ने चारों इनाम देवास जिले की प्रतियोगिता से जीते नपा हरदा द्वारा नागरिकों की प्रतिष्ठा से खिलवाड़: 'रेड सर्कल' और दीवारों पर बकाया लिखने की अमानवीय क...

160 किलो गांजा के साथ तीन तस्‍करों को नारकोटिक्‍स की टीम ने दबोचा, वाहन में छुपाकर ले जा रहे थे

मकड़ाई समाचार बैतूल। जिले के रास्ते ओडिशा से भोपाल की ओर वाहन में छुपाकर ले जाते हुए 160 किलो गांजा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर से पहुंची टीम ने बरामद किया है। टीम ने यह कार्रवाई बैतूल-नागपुर फोरलेन 47 पर मिलानपुर टोल प्लाजा पर की है। वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

- Install Android App -

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को ओडिशा से गांजा की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर टीम के सदस्य मिलानपुर टोल प्लाजा पर तैनात हो गए थे। रात करीब ढाई बजे एक मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी -05/जी-7503 मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचा। टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर वाहन की तलाशी ली। वाहन के हर हिस्से की तलाशी लेने के बाद भी जब उसमें कुछ नही मिला तो टीम के सदस्य असमंजस में पड़ गए। तभी वाहन के नीचे देखने पर ऐसा लगा कि उसमें दो फर्श बने हुए हैं।

टीम ने एक हिस्से को जैसे ही उखाड़ा, वैसे ही उसमें गांजा से भरे 40 पैकेट रखे पाए गए। टीम ने पूरे पैकेट निकाले और वजन किया। हर पैकेट का वजन चार किलो पाया गया। इस तरह वाहन में से कुल 160 किलो गांजा बरामद किया गया। वाहन में एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी पाया गया है। टीम ने इस कार्रवाई की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नही दी थी। फिलहाल टीम के द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।