MP BIG NEWS: बजरंग दल नेता ने आदिवासी युवक को मुर्गा बनाकर बेरहमी से मारा, FIR दर्ज, कांग्रेस विधायक पीड़ित युवक को थाने लेकर गए। विडियो हुआ वायरल
बैतूल: आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में फिर में एक आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से लात घुसो से मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित युवक को तलाशना शुरू कर दिया। पुलिस को युवक नहीं मिला।
रविवार की रात में कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा का पीड़ित युवक को कोतवाली लेकर आए और पुलिस ने बजरंग दल नेता चंचल सिंह राजपूत अन्य पर मामला दर्ज किया
मिली जानकारी के अनुसार बैतूल के गांधी वार्ड में रहने वाले राज उइके शनिवार की देर रात अपने घर जा रहा था ।
तभी कुछ युवकों ने उसे पकड़कर कोठी बाजार में एक दुकान के सामने बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया।
2 मिनट 42 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि आदिवासी युवक के सिर और मुंह पर मारा जा रहा है। इस दौरान पीड़ित के मुंह से खून भी निकलने लगा था। युवक आरोपी युवकों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा था। वही पास में एक युवक कह रहा था की अब मत मार चल मुर्गा बन जा। उसके बाद जब युवक मुर्गा बन रहा था तो फिर युवक को बेरहमी से मारा जा रहा था।
जिन युवकों पर पीटने का आरोप लगा है, उनमें एक युवक चंचल सिंह राजपूत बजरंग दल का पदाधिकारी है।
. वीडियो के वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट कर आदिवासियों पर अत्याचार होने की बात कही है।
बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है।
मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएँ बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है।
मैं मुख्यमंत्री जी से…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 11, 2024
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक जिस डीजे मालिक गोलू चित्रहार के यहां काम करता था, उस गोलू का विवाद चंचल सिंह से था। जिसको लेकर ये पिटाई की गई।
वीडियो के संज्ञान में आते ही बैतूल पुलिस भी हरकत में आई ।