Harda Big news: सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 65 हजार के सोने चांदी के आभूषण जब्त!
हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति, राजेश्वरी महोविया तथा एस.डी.ओ.पी. आर्चना शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी को बरामदी करने के निर्देश प्राप्त हुए निर्देश के पालन में थाना प्रभारी हंडिया के नेतृत्व में चोरी के आरोपी मय मशरुका सोने चांदी के जेवर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि दिनांक 11/07/24 को फरियादी सोनू पिता कैलाश माणिक उम्र 25 साल निवासी अवगांवकला ने रिपोर्ट किया की अज्ञात आरोपी घर में घुस कर चांदी के जेवर करदना, सिक्के, चार विछिया, तीन अगुठी, चैन वाली विछौडी, एक चैन, पैर की पट्टी, सोने के जेवर अगुंठी, एक बडी माला, दो छोटी माला तथा एक एप्पल का मोवाईल को चोरी कर ले गए है रिपोर्ट पर अपराध क्र 162/24 धारा 331 (4), 305(a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी द्वारा मुखवीर सूचना तंत्र विकसित कर संदेही राजू उर्फ विष्णु पिता गंगाराम गारगे जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अवगांवकला पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई ।
जिसने बताया की घटना दिनांक को साथी सागर व कल्लू के साथ ग्राम अबगांवकला में घटना को अनजाम दिया। वाद हम तीनो ने सोने चांदी के जेवर को आपस बांट लिया एवं चोरी की सामाग्री को ललित पिता नंद किशोर राठौर उम्र 25 साल निवासी एरोडम रोड गांधीनगर इंदौर को बैंचने दिया गया।
विवेचना में एक आरोपी कल्लू उर्फ नर्मदा फरार है जिसकी तलाश जारी हैजप्ति सामाग्री व गिरफ्तार आरोपी की जानकारी निम्नानुसार है
गिरफ्तारी आरोपी
राजू उर्फ विष्णु पिता गंगाराम गारगे जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अवगांवकला
सागर कुचबंदिया पिता शेरसिंह कुचबंदिया उम्र 26 साल निवासी टंकी मोहल्ला थाना सिविल लाईन हरदा
हरदाललित पिता नंद किशोर राठौर उम्र 25 साल निवासी एरोडम रोड गांधीनगर इंदौर
महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 77 तरुण नागले प्रआर 368 दीपक जाट, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर, आर 86 नीतेश, महत्वपुर्ण भुमिका रही