सिराली: बीती रात सिराली थाना क्षेत्र के खुदिया रोड पर दर्दनाक वाहन दुर्घटना हो गई।इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग गम्भीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिराली से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली अनुसार करीबी ग्राम ग्राम केवलारी निवासी तीनो युवक रविवार को अपने गांव से सिराली में रविवार को लगने वाले हाट बाजार में आए थे। जहां से रोजमर्रा की चीजें खरीदने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई।
दोनों बाइक तेज रफ्तार होने से दोनों बाइकों पर सवार युवक बाइक सहित नीचे गिर गए। जिसमें राजकुमार पिता राजाराम कोरकू (22) की सिर में गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि उसके दो साथ खुमान पिता शुक्लय कोरकू (32) साल और छोटा भाई रंजीत पिता राजाराम कोरकू (18) और दूसरी बाइक पर सवार मुन्ना कोरकू निवासी रोलगांव को गम्भीर चोट आई है।